मिडिल क्लास फैमिली का सपना एक अच्छी गाड़ी लेना होता है लेकिन पेट्रोल और डीजल के दाम सुन के सब अपना सपना अधूरा ही छोड़ देते है। लेकिन जब से इलेक्ट्रिक कारों का चलन चला है तब से सभी इलेक्टिक कारों को खरीदने के होड़ में लगे हुए है इसलिए आज हम आपको एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार के बारे में बताएंगे जिसके फीचर्स से लेकर कीमत तक लाजवाब है। आपको बता दें कि चीनी ईवी निर्माता (Cherry New Energy) ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार लिटिल एंट लॉन्च कर दी है, आइए बताते इस कार की खूबियों के बारे में।
इलेक्ट्रिक कार भारत में मचाएगी धूम, जाने क्या है खासियत

जिस दमदार इलेक्ट्रिक गाड़ी की बात हम कर रहे उसका नाम Little Ant यह एक छोटी इलेक्ट्रिक कार है। आपको बता दें कि Cherry New Little Ant को Classic Little Ant के अपडेटेड वर्जन के रूप में देखा जा सकता है। न्यू लिटिल एंट में बेहतर एक्सटीरियर देखने को मिल सकता है। इसे अभी चीनी बाजार में लॉन्च किया गया है। आपको बता दें कि अगर यह कार भारत आती है तो इसका मुकाबला MG Comet Ev, Tata Tiago Ev, Citroen E-C3 जैसे मॉडलों से होगा, तो आइए हम आपको अगले लेख में इस कार के बारे में कुछ जानकारी देंगे।
Cherry Little Ant में मिलेगी जबरदस्त फीचर्स, कीमत होगी सिर्फ इतनी

इस कार के फीचर्स की बात करें तो इसमें, स्टैंडर्ड पावरट्रेन 50 पीएस की अधिकतम पावर और 95 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। तीन बैटरी पैक विकल्प उपलब्ध हैं। 25.05 kWh लिथियम आयरन फॉस्फेट 251Km की रेंज देता है। 28.86 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी और 29.23 kWh LFP बैटरी की रेंज 301Km है। हाई-स्पेक पावरट्रेन 76 पीएस और 150 एनएम टॉर्क पैदा करता है। इसमें 408Km की रेंज वाली 40.3 kWh टर्नरी लिथियम बैटरी है। इसके साथ ही इस गाड़ी में आपको कई अन्य बेहतरीन फीचर्स भी मिलने वाले हैं। सुरक्षा के लिए इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर, पैदल यात्री चेतावनी प्रणाली, क्रूज़ कंट्रोल है। इस कार की कीमत महज 9 लाख रुपए बताई जा रही है, जिसे आप किश्तों में भी खरीद सकते हैं।