Chhaava Box office collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने Box office collection पर नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. विक्की कौशल की फिल्म ने इतना धमाल मचा दिया है कि अमीर खान, शाहरुख खान और सलमान खान जैसे सुपर स्टार की फिल्मे भी उनके सामने हारती नज़र आ रही है. तो चलिए आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं फिल्म ने 11 वें दिन में कितनी कमाई कर ली है-

Chhhava ने 11 वें दिन में की इतनी कमाई
साल 2015 में अपने एक्टिंग की शुरुआत करने वाले अभिनेता vikky kaushal को 2018 में आई फिल्म Raazi से पहचान मिली और इस फिल्म के बाद उन्होंने बहुत सी बेहतरीन फिल्मों में काम किया. अब साल 2025 में आई विक्की कौशल की फिल्म “Chhaava” ने जैसे नया ही रिकॉर्ड कायम कर दिया है. कमाई के मामले में उन्होंने सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है.

बहुत सी फिल्में वीकेंड पर बेहतरीन कमाई करती है जबकि “Chhaava ” फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई करने के साथ-साथ वर्किंग डे में भी रिकार्ड तोड़ कमाई कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक Sunday की छुट्टी का फिल्म को पूरा फायदा उठाया है. जिसके बाद 11वें दिन (Chhaava Box office Collection ) फिल्म की कमाई का आंकड़ा 15.12 करोड़ के आसपास पहुंच गया है.11 वें दिनों में फिल्म का घरेलू Box office collection पर कुल मिलाकर कलेक्शन 341.87 करोड़ हो गया है.

Chhaava के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का विवरण इस प्रकार है-
Day 1 कलेक्शन: 31 करोड़
Day 2 कलेक्शन: 37 करोड़
Day 3 कलेक्शन : 48.5 करोड़
Day 4 कलेक्शन : 24 करोड़
Day 5 कलेक्शन: 25.25 करोड़
Day 6 कलेक्शन: 32 करोड़
Day 7 कलेक्शन : 21.5 करोड़
Day 8 कलेक्शन : 23.5 करोड़
Day 9 कलेक्शन : 44 करोड़
Day 10 कलेक्शन : 40 करोड़
Day 11 कलेक्शन : 7.2 करोड़
ये भी पढ़ें: Chhaava के छप्पर फाड़ कमाई से ख़तरे में Pushpa 2 का सिंहासन,दहाड़ते हुए दस्तक दी और चीरफाड़ दिए Box office