Yuva Press

Chhaava के छप्पर फाड़ कमाई से ख़तरे में Pushpa 2 का सिंहासन,दहाड़ते हुए दस्तक दी और चीरफाड़ दिए Box office

Chhaava

Chhava: विक्की कौशल स्टारर फिल्म छावा आते ही सिनेमा घरों में गदर मचा दी है जहां एक तरफ विक्की कौशल के दमदार एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया है वहीं दूसरी तरफ फिल्म की जबरदस्त कमाई ने नया इतिहास बना डाला है. फिल्म की कमाई बुलट के रफ्तार से भी तेज़ हैं और इस कमाई के चलते अल्लू अर्जुन की फिल्म Pushpa 2 के सिंहासन पर खतरा मंडरा रहा है.

Chhaava

Chhaava ने की छप्पर फाड़ कमाई

Vikky kaushal और Rashmika mandana की फिल्म Chhaava ने आते ही घरेलू Box office पर कब्जा जमा लिया. जहां फिल्मों का वर्किंग डेज में कमाई में गिरावट दिखाई देती है वहीं इस फिल्म के केस में यह अपोजिट है. 14 फरवरी 2025 में रिलीज हुई इस फिल्म ने गदर मचा दिया है. फिल्म की जबरदस्त कमाई देखते हुए ऐसा कहना गलत नहीं है कि यह फिल्म साल 2024 में रिलीज हुई Allu Arjun स्टारर Pushpa 2 पर भारी पड़ सकती है.

Chhaava

बुलट ट्रेन से भी तेज़ छावा की कमाई की रफ्तार

Chhatrapati Shivaji Maharaj को महाराष्ट्र में बहुत सम्मान दिया जाता है और इसीलिए “chhaava” का जादू महाराष्ट्र में अलग लेवल पर चल रहा है. महाराष्ट्र में विक्की की फिल्म का क्रेज ऐसा है कि इसने अल्लू अर्जुन की धमाकेदार फिल्म “Pushpa 2” का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है.

Chhaava


सोमवार को जहां छावा ने सिंगल डे में Net 24 करोड़ की कमाई की थी, तो वहीं मंगलवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, छावा ने रिलीज के 5 वें दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर अभी तक 24.50 Crore तक का कलेक्शन कर लिया है.

Chhaava

साल 2024 के बॉक्स ऑफिस king भले ही Allu Arjun बने हो, लेकिन छावा ने सिनेमाघरों में जिस तरह जबरदस्त तरीके से दस्तक दी है और Box office collection को अब कब्जा करके के ही मानेगी. इस जबरदस्त कमाई से अनुमान लगाना ज़्यादा मुश्किल नहीं है कि कुछ ही दिनों में ये पुष्पा 2 के हिंदी कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ सकती है, जो 841 करोड़ है.

बता दें कि Chhaava मूवी Period Drama फिल्म है और सिनेमाघरों में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई और विक्की कौशल की मेहनत अब रंग ला रही है. इस फिल्म पर दर्शक भी जमकर प्यार बरसा रहे है और कमाई के मामले में भी फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें:Ankita Lokhande ने दी खुशखबरी, जुलाई में आएगा जैन परिवार में नन्हा मेहमान

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.