Yuva Press

Chips Recipe: घर पर मिनटों में बनाएं आलू के चिप्स, आएगा बाजार जैसा स्वाद

Chips Recipe

Chips Recipe: शाम के समय में चाय के साथ Chips खाना किसको पसंद नहीं होता है. अगर आपको भी बाजार की Chips बेहद पसंद हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में आपको हम घर पर ही बाजार जैसे स्वादिष्ट Chips की रेसिपी लेकर आए हैं. इसमें आप घर पर ही मिनटों में बाजार जैसे चिप्स को तैयार कर सकते हैं. तो देर किस बात कि चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Chips Recipe

आवश्यक सामग्री (Chips Recipe)

2 मीडियम साइज के आलू छीलकर
तलने के लिए तेल आवश्यकतानुसार
आधा चम्मच चाट मसाला
एक चौथाई चम्मच लाल मिर्च
नमक स्वादानुसार

Chips Recipe

बनाने की विधि

Chips बनाने के लिए सबसे पहले आपको आलू को अच्छे से धोकर इसे छील लेना है.

अब चिप्स कटर से आलू को काटकर इसे पानी वाले बर्तन में डाल लेना है.

अब कटे हुए आलू को अच्छे से स्टेन‌र से छान लेना है और कपड़े से पानी को सुखा लेना है. आप चाहें तो इसे कुछ देर कपड़े पर डालकर सुखा भी सकते हैं.

Chips Recipe

अब एक कड़ाही में मध्यम आंच पर तेल को गर्म कर लेना हैं और इसमें धीरे-धीरे करके चीप्स डालते जाना है.

जब चिप्स तल जाए तो इसे निकाल लेना है और इसमें नमक,लाल मिर्च पाउडर और चाट मसाला डालकर इसे सर्व करना है.

ये भी पढ़ें:Pickle:खाने का स्वाद दोगुना कर देगा लहसुन का ये अचार, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.