Yuva Press

Chutney: यूरिक एसिड के लिए बहुत फायदेमंद है ये चटनी, पढ़ें आसान रेसिपी

Chutney

Chutney: यूरिक एसिड की समस्या बहुत से लोगों को होती है और जब हमारे शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है, तो यह पथरी बना सकता है और हड्डियों में गैप पैदा कर सकता है. इससे सूजन और दर्द होता है, जो बेहद कष्टदायक होता है.आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसे Chutney की रेसिपी को शेयर करने जा रहे हैं जो हमारे इन सभी समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाली है. तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Chutney

आवश्यक सामग्री (Chutney Recipe)

दो कप पुदीना पत्ते कटे हुए
एक इंच टुकड़ा अदरक
एक चम्मच मूंगफली दाने
एक चम्मच चीनी
तीन से चार लहसुन कटा हुआ
एक चम्मच नींबू का रस
नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

इस स्वादिष्ट Chutney की रेसिपी को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको पुदीना के पत्तों को अच्छी तरह से धो लेना है और इसके बाद उन्हें काट लें और मिक्सर में डाल देना है.

अब आपको कटा हुआ अदरक, लहसुन और मूंगफली दाने भी मिक्सर में ट्रांसफर कर लेना है.

Chutney

अब आपको इन सब चीजों को डालने के बाद चीनी, नींबू रस और स्वादानुसार नमक (Chutney ) भी डाले और फिर थोड़ा सा पानी डालकर मिक्सर जार को बंद कर देना है और सभी चीजों को ग्राइंड कर लेना है

आगे ध्यान रखना है कि चटनी को दरदरा ही पीसना है, बहुत ज्यादा स्मूद नहीं करना है. चटनी में ज्यादा पानी न डालें, गाढ़ी चटनी ज्यादा स्वादिष्ट लगती है.

आप इसे दिन में स्नैक्स के साथ या खाने के साथ सर्व कर सकते है.

ये भी पढ़ें:Diwali Recipe: मेहमानों को सर्व करें बेहद स्वादिष्ट सूजी चकली,नोट करें ले रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.