Yuva Press

Circle to Search Feature: अब सिर्फ Google ही नहीं Samsung में मिलेगा सर्किल टू सर्च फीचर

img 227065 samsung

Circle to Search Feature: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी S24 सीरीज के साथ एक नया फीचर लॉन्च किया है, जिसे (Circle To Search) के नाम से जाना जाता है। इसे सर्च करने का अब तक का सबसे अनोखा फीचर माना जा रहा है। इस फीचर की मदद से किसी भी फोटो पर सर्किल बनाकर पूरी जानकारी हासिल की जा सकती है। बाद में इस फीचर को पिक्सल 8 और पिक्सल 7 सीरीज में भी पेश किया गया। अब गूगल इस फीचर को और भी आगे ले जा रहा है। अब यह फीचर वनयूआई 6.1 अपडेट के साथ पिक्सल 7a, पिक्सल 6a, पिक्सल 6 सीरीज और सैमसंग गैलेक्सी S23 सीरीज में भी लाया जा रहा है।

क्या है ये नया फीचर?

1000021420

इस सफर से हम सर्किल टू सर्च को ज्यादातर पिक्सल और सैमसंग फोन, फोल्डेबल और टैबलेट में ला रहे हैं। और जल्द ही, आप सर्किल टू सर्च का इस्तेमाल करके बिना किसी ऐप के अपनी स्क्रीन पर किसी भी चीज का तुरंत अनुवाद कर पाएंगे। – सुंदर पिचाई 27 मार्च, 2024

http://pic.twitter.com/bgUcUh7K9v

गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने एक्स (जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है। यह फीचर आने वाले दिनों में पिक्सल फोल्ड और पिक्सल टैबलेट में भी आएगा। सैमसंग भी जल्द ही अपने गैलेक्सी जेड स्मार्टफोन 5, फोल्ड 5 और टैब एस9 सीरीज में सर्किल टू सर्च लेकर आ रहा है।

सर्किल टू सर्च फीचर क्या है?

1000021421

यह गूगल सर्च करने का एक नया तरीका है, जिसके जरिए आप किसी तस्वीर या चीज को देखकर उसके बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। आपको बस स्क्रीन पर होम बटन को देर तक दबाना है और फिर जिस चीज के बारे में जानना है उसके चारों ओर एक सर्कल बनाना है। उदाहरण के लिए अगर आपको कोई प्रोडक्ट सोशल मीडिया पोस्ट या वीडियो में दिखता है और आप उसके बारे में जानना चाहते हैं तो गूगल का यह सर्च फीचर आपकी मदद करेगा। सर्किल टू सर्च की मदद से आप स्क्रीन पर सर्कल बनाकर उस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी जान सकते हैं। गूगल पर आप उस प्रोडक्ट और उसके जैसे सभी प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। फिलहाल यह फीचर गूगल और सैमसंग के कुछ डिवाइस पर ही काम करता है, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही यह नया कमाल दूसरे एंड्रॉयड स्मार्टफोन में भी देखने को मिलेगा।