Coconut Milkshake: अगर आप इम्यूनिटी को बढ़ाने किसी भी ड्रिंक की रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो कोकोनट मिल्क शेक की रेसिपी आपको एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए. यह हेल्दी ड्रिंक होने के साथ-साथ स्वाद में भी बहुत बेहतरीन होता है तो चलिए फिर चाय और कॉफी को ब्रेक देकर ट्राई करते हैं Coconut Milkshake को बनाने की आसान रेसिपी –

आवश्यक सामग्री (Coconut Milkshake)
दो कप नारियल का पानी
एक कप दूध
आधा कप नारियल
दो चम्मच देसी खांड

बनाने की विधि
Coconut Milkshake बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक नारियल ले लेना है और उसका पानी निकालकर अलग रख लेना है.अगर आपको क्रीमी शेक चाहिए तो आप इसकी मलाई भी साथ में इस्तेमाल कर सकते है.
अब मिक्सर में फेट फ्री मिल्क डाल लीजिए और इसके साथ दो चम्मच देसी खांड मिला लीजिए और इसे ग्राइंड कर लीजिए.
आगे आपको इसमें नारियल पानी और आधा कप नारियल का बरूदा डाले देना है और अब अपनी जरूर अनुसार इसमें आइस क्यूब्स डालें और ग्राइंड कर लीजिए.
बस तैयार है आपका स्वाद में लाजवाब ठंडा ठंडा Coconut Milkshake आप इसे अपने घरवालों के साथ इन्जाय कर सकते है.
ये भी पढ़ें:PanEer Kofta: घरआएं मेहमानों के लिए बनाएं स्वाद से भरपूर पनीर कोफ्ता, पढ़ें आसान रेसिपी