Coffee Recipe: अगर आपको भी कॉफी पीने का शौक है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम आपके के लिए लाए हैं होटल जैसा घर पर मिनटों में तैयार होने वाला coffee का रेसिपी.कॉफी जब हम थके हारे रहते हैं तो हमें यह तरोताजा कर देती है.

इसे पीने से हमे ताजगी महसूस होती है तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

आवश्यक सामग्री (Coffee Recipe)
एक चम्मच कॉफी पाउडर
2 चम्मच चीनी
दो कप दूध
आधा चम्मच चॉकलेट पाउडर

बनाने की विधि
कॉफी बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक कप में चीनी और Coffee powder डालकर इसे अच्छे से फेंट लेना हैं.
जब यह फेंट कर अच्छे से मिल जाए तो इसमें आप गर्म दूध डालकर अच्छे से फेंट लीजिए.
जब यह अच्छे से स्मूद हो जाएं और झाग बन जाएं तो इसे फेटना बंद कर दीजिए.

मीडियम आंच पर दूध को गर्म कर लीजिए.जब यह गर्म हो जाएं तो कॉफी वाले कप में डाल लीजिए.
दूध जब थोड़ा-थोड़ा ऊपर तक आ जाएं और झाग में कॉफी डाल लीजिए. अब चॉकलेट पाउडर डालकर गर्मागर्म Hot coffee को ऐसे ही या फिर स्नैक्स के साथ सर्व करें.
ये भी पढ़ें:Pickle:खाने का स्वाद दोगुना कर देगा लहसुन का ये अचार, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी