Yuva Press

Cold coffee Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से मिनटों में बनाएं कोल्ड कॉफी, पढ़ें आसान रेसिपी

Cold coffee

Cold coffee Recipe: अगर आपको भी कोल्ड कॉफी पीना पसंद है और आप इसे पीने कैफे या रेस्तरां जाते है तो अब आपको वहां जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आज हम आपके लिए इस आर्टिकल में लाए हैं Cold coffee की रेसिपी इसे बनाना बेहद आसान है और यह स्वाद में भी बेहद लाजवाब होती है. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट बताते हैं आपको इसे बनाने की विधि के बारे में –

Cold coffee

आवश्यक सामग्री (Cold coffee Recipe)

5 चम्मच Coffee powder
एक बड़ा चम्मच कोको पाउडर
स्वादानुसार चीनी
एक कप गर्म पानी
4 कप ठंडा दूध
आवश्यक अनुसार बर्फ के टुकड़े

Cold coffee

बनाने की विधि

Cold coffee बनाने के लिए सबसे पहले आपको मीडियम फ्लेम पर एक बर्तन में Coffee powder, पानी और कोको पाउडर डालकर 4 मिनट तक उबाल लेना है.

अब आपको इसमें चीनी डाल लेना है और 2 मिनट बाद गैस को बंद कर देना है.

अब एक बोतल में Coffee का मिक्सचर डालकर और ढक्कन लगा देना है और इसे 2 मिनट तक शेक करना है.

Cold coffee

अब आपको एक मिक्सी में ठंडा दूध डालकर उसमें कॉफी मिक्सचर मिलाकर, मिक्सी में 3 से 4 बार चलाकर फेंट लेना है.

इसके बाद एक गिलास में कोल्ड कॉफी डालकर आइसक्रीम और चॉकलेट सिरप के साथ इसे सर्व करें.हो गया आपका Cold Coffee तैयार.

ये भी पढ़ें:Pickle:खाने का स्वाद दोगुना कर देगा लहसुन का ये अचार, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.