Yuva Press

Cucumber Raita: घर पर झटपट तैयार करें खीरे का रायता, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

Cucumber Raita

Cucumber Raita: गर्मियों में रायता खाने का स्वाद दोगुना कर देता है. गर्मियों में अक्सर हम दाल चावल या रोटी सब्जी के साथ रायता खाना पसंद करते हैं. रायता झटपट से तैयार भी हो जाता है और खाने का स्वाद भी दोगुना कर देता है. आज इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे cucumber Raita की रेसिपी गर्मियों में यह रायता आप सुबह, दोपहर या शाम को कभी भी खा सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Cucumber Raita

आवश्यक सामग्री (Cucumber Raita)

एक खीरा
एक कप गाढ़ी दही
दो चम्मच बारीक कटा हुआ हरा धनिया
आधा चम्मच कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच भुना जीरा पाउडर
नमक स्वादानुसार

Cucumber Raita

बनाने की विधि

Cucumber Raita बनाने के लिए सबसे पहले आपको खीरा ले लेना है और इसे अच्छे से धोकर साफ कर लेना है.

अब आपको खीरा कद्दूकस कर लेना है और उसे अच्छे से दही के साथ फेट लेना है.

कद्दूकस किए हुए खीरे में आपको दही डाल लेना है और फिर इसमें कश्मीरी लाल मिर्च, जीरा पाउडर और नमक मिक्स कर लेना है.

Cucumber Raita

अब आपको इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लेना है और रायता को ठंडा करने के लिए आपको इसमें आइस क्यूब डाल लेना है.

बस कुछ ही मिनटों में झटपट हो गया आपका ठंडा-ठंडा बेहद लज़ीज़ cucumber Raita तैयार. आप इसे दाल-चावल या बिरयानी पुलाव के साथ सर्व कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Breakfast recipe: नाश्ते में झटपट से तैयार करें बेहद लज़ीज़ दही ब्रेड, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.