Curry leaves: कढ़ी के पत्ते का उपयोग अपने बहुत वार पोहा बनाने में किया होगा. इसका उपयोग ज्यादातर खाने को सुगंधित और स्वादिष्ट बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. कढ़ी का पत्ता भारतीय खाने का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है लेकिन क्या आप जानते हैं कढ़ी पत्ता का उपयोग हमारे स्वास्थ्य और बालों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं (curry leaves) कढ़ी के पत्ते के जबरदस्त फायदे के बारे में –

बालों के लिए कढ़ी के पत्ते के जबरदस्त फायदे (Curry leaves)
बालों के झड़ने की समस्या
कढ़ी के पत्ते (Curry leaves) का उपयोग आप बालों के झड़ने की समस्या को दूर करने के लिए करते है. अक्सर बदलते मौसम और चेन्जड लाइफस्टाइल के वज़ह से बालों की झड़ने की समस्या बढ़ते जाती है.कढ़ी पत्ती में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट बालों के पोर्स को मजबूत करते हैं और आपके स्कैल्प को मॉइस्चराइज करते हैं, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलर सुधरता है और बालों का झड़ना रुक जाता है.

बालों के झड़ने की समस्या से निजात पाने के लिए आप गुड़हल के अर्क को कढ़ी पत्ते के साथ मिलाकर लगाने से बालों का झड़ना कम करने में मदद मिल सकती है.

लंबे बालों के लिए
अक्सर लोगों को समस्या रहती है कि उनके बाल कमजोर हो गए हैं और लंबे नहीं हो रहे हैं यानी बालों की ग्रोथ रूक गई है. ऐसे में इस समस्या से निजात दिलाने में कढ़ी पत्ता आपकी सहायता कर सकता है. जी हां आपने सही सुना कढ़ी के पत्तियों में मौजूद प्रोटीन, विटामिन बी 6 और बीटा कैरोटीन बालों को पतला होने से रोकते है, बालों की जड़ों में सुधार करते हैं और आपके बालों के समग्र स्वास्थ्य को लाभ पहुंचाते है. आप अपने बालों को जड़ों से मजबूत बनाने के लिए कढ़ी पत्ते के तेल को हेयर मास्क में मिला सकते हैं और नियमित रूप से इसका इस्तेमाल कर सकते है.
ये भी पढ़ें:Vrat Recipe: सावन के व्रत में बनाएं ये स्वादिष्ट रेसिपी, झटपट से हो जाएगा तैयार