Yuva Press

Dahi Tadka: गर्मियों में सिर्फ कुछ ही मिनटों में बनाएं दही तड़का, सिर्फ 5 मिनट में बनकर हो जाएगा तैयार

Dahi Tadka

Dahi Tadka: अगर आप भी एक तरफ का रोज खा खाकर बोर हो चुके हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद स्पेशल होने वाला है. गर्मियों के मौसम में हम अक्सर ऐसी रेसिपी की तलाश में रहते हैं जो बेहद आसान तरीके से बन भी जाएं और ज्यादा समय भी ना लगे तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं आज के स्पेशल Dahi Tadka के रेसिपी के बारे में –

Dahi Tadka

आवश्यक सामग्री (Dahi Tadka)

4 कप दही
चुटकी भर चम्मच हींग
2 मीडियम साइज प्याज
1 बारीक कटी हुई मिर्च
आधा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
आधा चम्मच हल्दी
बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
2 चम्मच सरसों का तेल
2 लहसुन
आधा चम्मच गर्म मसाला
नमक स्वाद अनुसार

Dahi Tadka

बनाने की विधि

आज के गर्मी स्पेशल Dahi Tadka रेसिपी को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक बर्तन ले लेना है और उसमें 4 कप दही निकाल लेना है.

अब आपको इस दही को ग्राइंडर जार में डाल लेना है और इसे अच्छे तरीके से ब्लेंड लेना है.

इसे अच्छे तरीके से ब्लेंड करने के बाद आपको 2 कप पानी इसमें डाल लेना है.

अब गैस को जला लेना है और मीडियम फ्लेम पर उसपर कड़ाही रख देना है. अब उसमें आप दो चम्मच सरसों का तेल डाल लीजिए.

Dahi Tadka

अब जब तेल गरम हो जाएं तो आप उसमें आधा चम्मच जीरा, 2 बारीक कटी हुई मिर्च, लहसुन के टुकड़े, आधा से भी कम चम्मच हींग तेल में डाल लीजिए.

कुछ देर बाद आप इसमें 2 कटे हुए प्याज को काट लीजिए और इसे हल्का सुनहरा होने तक भून लीजिए.

अब प्याज को भून लेने के बाद आप इसमें दही डालकर अच्छे से मिलाएं और स्वाद अनुसार नमक भी डाल दें.

आगे आप इसमें हींग का तड़का लगाएं. बस हो गया आपका गर्मागर्म Dahi Tadka तैयार.

ये भी पढ़ें:Summer Recipe: पाचन को बेहतर करने के साथ गर्मी को दूर भगा देगी मसाला छाछ, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.