Yuva Press

Dance Deewane: आज से कलर्स पर शुरू होगी डांस की दीवानगी, माधुरी संग सुनील शेट्टी भी आएंगे नज़र

Dance Deewane

Dance Deewane: मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो Dance Deewane आज से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होने वाला है.फैस इस शो को काफी पसंद करते हैं और इसके पीछले सीजंस को काफी प्यार भी दें चुके हैं.

Bigg Boss 17 के वीकेंड के वार के जगह शुरू होगा Dance Deewane

टीवी का मोस्ट पॉपुलर कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 खत्म हो चुका है और शो को इसका विनर स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी भी मिल चुका है.

Dance Deewane

अब कलर्स टीवी पर बिग बॉस 17 के वीकेंड के वार के जगह Dance Deewane आएगा. बता दें कि Bigg Boss 17 के ग्रैंड फिनाले पर माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी भी अपने शो Dance Deewane के प्रमोशन के लिए आए थे. दोनों ने शो का प्रमोशनल करते हुए सलमान खान के साथ खुब मौज मस्ती भी की.

आज से ही कलर्स चैनल पर प्रसारित होगा डांस दीवाने

Dance Deewane टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे मशहूर रियलिटी शो है. फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार था. कलर्स टीवी पर यह आज यानी 3 फरवरी से रात 9:30 बजे से टेलीकास्ट होगा.इसको देखने के लिए सभी काफी एक्साइटेड हैं.

Dance Deewane

शो का आज यानी 3 फरवरी को ग्रैंड प्रीमियर होगा. यह शो कलर्स टीवी पर रात 9:30 बजे शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होगा.

शो में तीनों जेनेरेशन के लोग पार्टिसिपेट

Dance Deewane के सीज़न 4 को भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया होस्ट करेंगे. बता दें कि शो के प्रोमो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट डांस परफॉर्मेंस देते हुए दिखाई दिए है.

Dance Deewane

यह डांस रियलिटी शो बाकी डांस शोज से काफी अलग है. इस शो में सिर्फ बच्चे या सिर्फ अडल्ट ही नहीं बल्कि तीनों जेनेरेशन के लोग पार्टिसिपेट करते हैं. यही वजह है कि शो का हर जेनरेशन के लोग देखते भी हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17 हारकर भी जीत गए अभिषेक, शो के बाद इस लड़की से मिलने के हैं इच्छुक

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.