Yuva Press

Dark circle से छूटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय, आज ही करें ट्राई

Dark circle

Dark circle: आज के समय में बहुत से लोगों को Dark circle की समस्या हो गई है. इस समस्या से बहुत अधिक संख्या में लोग प्रभावित हुए है. Dark circle होने के पीछे कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि बढ़ती उम्र, एलर्जी का होना, नींद की कमी या फिर डिहाइड्रेशन.

Dark circle

डार्क सर्कल से हमारे सेहत को तो कोई नुकसान नहीं पहुंचता है लेकिन इससे हमारे आंखों के नीचे बहुत काला हो जाता है और हमारा पूरा लुक ही बिगाड़ कर रख देता है.अगर आप भी Dark circle की समस्या से जूझ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है आज हम आपके लिए इस समस्या से निजात पाने के घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं –

Dark circle की समस्या से निजात दिलाएगा ये घरेलू उपाय

हाइड्रेटेड करना

डार्क सर्कल की समस्या से निजात पाने के लिए आपको हाइड्रेटेड होना बेहद जरूरी है. इसके लिए आपको दिन भर में खूब पानी पीना चाहिए. शरीर को हाइड्रेटेड रखने से डार्क सर्कल की समस्या से छूटकारा मिल सकता है.

Dark circle

नींद

डार्क सर्कल की समस्या को दूर करने के लिए आपको अच्छी 7-8 घंटे की नींद लेना बहुत जरूरी है. अच्छी नींद ना लेने के कारण ही आंखों के नीचे काले घेरे हो जाते हैं.इसलिए इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपनी नींद जरूर पूरी कर लेनी चाहिए.

Dark circle

एलर्जी से बचें

अगर आपको आंखों के आस पास या आंखों से जुड़ी कोई भी एलर्जी है तो आपको इससे बचाव करना बेहद जरूरी होता है. एलर्जी के चलते आपके आंखों के आस-पास सूजन जैसी समस्या हो सकती है जिससे आपको डार्क सर्कल की समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

ये भी पढ़ें:Pulav Recipe:घर आएं मेहमानों के लिए बनाएं जायकेदार पुलाव, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.