Debit card: बैंक में अकाउंट खुलवाने के बाद हमें बैंक से कैश प्राप्त करने या निकाशी के कई साधन मुहैया कराये जाता है. डेबिट कार्ड (Debit Card) और क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिये मुख्यतः पैसे प्राप्त किये जाते है अमूमम लोगों कों क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच का अंतर समझना मुश्किल हो जाता है.दरअसल डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच कुछ चीजों का अंतर है परन्तु कार्य मुख्यतः एक ही प्रकार का है. आइये जानते है क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के बीच मुख्यतः क्या अंतर है.
Debit card और Credit Card के बीच अंतर
डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड के बीच मुख्य अंतर यह है कि क्रेडिट कार्ड में आपके कार्ड जरिकर्ता से उधार के रूप में धनराशि की निकासी की जाती है जबकि डेबिट कार्ड में कटौती की जाने वाली धनराशि आपके सेविंग या करंट अकाउंट से डिडक्ट होती है.
कार्ड के जरिये कितना अमाउंट की निकासी
डेबिट कार्ड (Debit Card) के जरिये आप उसी अमाउंट कों खर्च कर सकते है जितना आपके खाते में है जबकि क्रेडिट कार्ड के द्वारा आपको प्रदान की गयी क्रेडिट लिमिट तक खर्च कर सकते है. डेबिट कार्ड बैंक में अकाउंट ओपन कराने के बाद स्वयं मिल जाती है. सेविंग अकाउंट,करंट अकाउंट और सैलरी कोई भी अकाउंट हो डेबिट कार्ड बैंक द्वारा मिल जाता है जबकि क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई करना पड़ता है.
कार्ड यूज़ के लिए कटौती की जाने वाली धनराशि
डेबिट और क्रेडिट दोनों कार्ड यूज़ करने पर कुछ पैसे आपके अकाउंट से काट लिए जाते है. डेबिट कार्ड (Debit card) के लिए अलग और Credit Card के लिए अलग चार्ज कटता है.डेबिट कार्ड के लिए मेंटेनेंस चार्ज वार्षिक 100 रूपये से 500 रूपये तक लगता है जबकि डेबिट कार्ड का मेंबरशिप चार्ज लगता है.अमूमन यह 500 रूपये से अधिक ही रहता है.
ये भी पढ़ें:Amitabh Bachchan ने खरीदी अयोध्या के पास करोड़ों की जमीन, कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान