बालवीर फेम Dev Joshi की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। अभिनेता ने नेपाल में अपनी मंगेतर आरती संग 25 फरवरी 2025 को शादी रचाई। पूरी खबर पढ़ें।
टीवी के लोकप्रिय अभिनेता Dev Joshi की शादी आखिरकार हो गई! ‘बालवीर’ में अपनी दमदार भूमिका से घर-घर में मशहूर हुए Dev ने अपनी गर्लफ्रेंड आरती संग 25 फरवरी 2025 को नेपाल में सात फेरे लिए। इस खास मौके पर परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी रही। शादी की पहली तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं, और फैंस उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दे रहे हैं।
Dev Joshi और आरती ने लिए सात फेरे

Dev Joshi ने अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा कीं, जिसमें उन्होंने एक भावुक कैप्शन लिखा –
“अहं त्वदस्मि मदसि त्वम् ! मैं तुझसे और तू मुझसे। 25/2/25 – एक यादगार तारीख!”
शादी की इन तस्वीरों में Dev Joshi और आरती बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। Dev Joshi ने ऑफ-व्हाइट शेरवानी और साफा पहना था, जिसमें वह बेहद हैंडसम दिख रहे थे। वहीं, आरती गुलाबी रंग के भारी कढ़ाई वाले लहंगे में दुल्हन के रूप में गजब की सुंदर लग रही थीं। उन्होंने भारी ज्वेलरी और ट्रेडिशनल मेकअप से अपना ब्राइडल लुक कंप्लीट किया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुईं शादी की तस्वीरें
Dev Joshi की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रही हैं। फैंस और सेलेब्रिटीज उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। ‘बालवीर’ में उनके साथ काम कर चुकीं पवित्रा पुनिया ने कमेंट किया, “Blessings!” वहीं, टीवी इंडस्ट्री की मशहूर पूर्व अभिनेत्री आशका गोराडिया ने लिखा, “Congratulationsssssss!”
Dev Joshi और आरती की लव स्टोरी

पिछले महीने ही Dev Joshi और आरती की सगाई नेपाल में हुई थी। देव ने पहले एक इंटरव्यू में बताया था कि वह और आरती पहली बार यूरोप के एक रोड ट्रिप के दौरान मिले थे। उन्होंने कहा,
“आरती नेपाल की रहने वाली हैं, लेकिन फिलहाल फिनलैंड में रहती हैं। पिछले साल हमारी पहली मुलाकात परिवार के दोस्तों के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे हम अच्छे दोस्त बन गए और फिर हमें एहसास हुआ कि हम जीवनभर साथ रहना चाहते हैं।”
फैंस दे रहे हैं बधाइयां

फैंस भी देव जोशी की शादी से काफी खुश हैं और कमेंट सेक्शन में लगातार बधाइयां दे रहे हैं। उनकी शादी इंडस्ट्री के लिए भी एक बड़ा सेलिब्रेशन बन गई है।
हमारी ओर से देव जोशी और आरती को नई जिंदगी की ढेरों शुभकामनाएं!
Visit Home Page https://yuvapress.com/