Yuva Press

Dhanshree verma:”गैरे के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा है…..” Divorce के बीच रिलीज हुआ धनश्री का गाना

Dhanshree verma

Dhanshree verma: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच का रिश्ता अब हमेशा के लिए टूट गया है. हाल ही में दोनों को हाईकोर्ट ने तलाक की अनुमति दे दी है. इस बीच, धनश्री वर्मा का नया गाना “देखा जी देखा” रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Dhanshree verma

इस गाने में, धनश्री एक शख्स की बेवफाई के बारे में गाती हैं, जिसमें वह कहती हैं, “गैरों के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा, देखा जी देखा मैंने दिल का रोना देखा.” लोग इस गाने को सुनते ही इसका कनेक्शन युजवेंद्र चहल से जोड़ रहे हैं और मान रहे हैं कि यह गाना उनके तलाक की कहानी पर आधारित है.

Dhanshree verma

यूजर्स ने दिया रिएक्शन

Dhanshree verma के इस वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन्स आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “यह वीडियो धनश्री और युजवेंद्र चहल की अपनी कहानी लगती है.”एक अन्य यूजर ने सवाल उठाया, “क्या युजवेंद्र चहल को धोखा दिया गया था?” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, ” लगता है चहल भाई ने आपको भी किसी और के साथ देख लिया था, इसलिए तलाक हो गया.”

साल 2020 में हुई थी शादी

Dhanshree verma और yuzvendra chahal की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन जून 2022 से दोनों के बीच दरारें आने लगी थीं. अब Divorce की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है. दोनों ने 20 मार्च को बॉम्बे हाईकोर्ट में तलाक की सुनवाई के लिए उपस्थित हुए थे.

Dhanshree verma


इस बीच, धनश्री वर्मा का नया गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. फैंस इसे युजवेंद्र चहल के धोखे की कहानी मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे एक दिलचस्प म्यूजिक वीडियो मानते हैं. गाने का संदेश साफ है: “बाहर से दिखने वाले रिश्ते हमेशा खुशहाल नहीं होते.” धनश्री वर्मा ने इस गाने के जरिए अपने दिल का दर्द बयां किया है, लेकिन यह गाना सिर्फ एक महज गाना है या उनके जीवन की सच्चाई, इसकी कोई पुष्टि नहीं है.

ये भी पढ़ें :Yuzvendra Chahal की पत्नी Dhanashree ने बिताए इस गैर मर्द के साथ खास पल, खुद चहल भी नहीं रोक पाए

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.