Yuva Press

यूपीआई से भी ज्यादा असरदार Digital Currency,भारत में तेजी से बढ़ रहा इस्तेमाल

Bank News

भारतीय बाज़ार में अब धीरे धीरे नोटों का प्रचलन कम होता जा रहा है. ऑनलइन पेमेंट पुरे मार्केट कों कवर कर लिया है. ज्यादातर ऑनलाइन पेमेंट यूपीआई (UPI) के जरिये किया जाता है. लेकिन अब मार्केट में धीरे धीरे यूपीआई के जगह डिजिटल करेंसी या ई-रुपये का प्रचलन बढ़ रहा है आज इस लेख में आपको बताएंगे की डिजिटल करेंसी क्या है? और यह ऑनलाइन पेमेंट से कितना अलग है.

डिजिटल करेंसी क्या है?

भारत में वर्तमान समय में कुल 13 बैंक डिजिटल करेंसी का वितरण शुरु कर चुके है. डिजिटल करेंसी आपके बैंक में जमा नोट का ही डिजिटल स्वरुप है.इसे CBDC यानी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (digital currency) कहा जाता है.दरअसल इसे सामान्य नोट के तरह ही RBI जारी करता है. बैंक नोट कों भी आरबीआई ही जारी करता है. डिजिटल करेंसी का उपयोग डिजिटल डिवाइस के जरिये किया जाता है. अगर हम दुकान पर सामान लेने जाते है तो दुकानदार कों नोट यानि फिजिकल फॉर्म करेंसी देते है ठीक उसी तरह डिजिटल करेंसी का भी भुगतान किया जाता है फर्क बस इतना है की यह मोबइल या अन्य डिजिटल डिवाइस के जरिये होता है.

डिजिटल करेंसी के फायदे

डिजिटल करेंसी या ई-रूपये के कई फायदे है. इसको निकालने के लिए बैंको की लंबी कतार में कड़ा नहीं होना पड़ेगा ना ही गुम होने की कोई आशंका है ना ही यह चोरी हो सकता है. नक़दी कैश से सरकारी फण्ड का दुरूपयोग किया जा सकता है जबकि डिजिटल करेंसी से ऐसा नहीं है.प्राइवेट कंपनी या गवर्नमेंट यह सुनिश्चित कर सकती है कि डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल पहले से तय काम के लिए किया जाए.

कैसे होगा ई-रूपये के साथ लेन-देन?

e rupees

अगर हम अभी ऑनलाइन पेमेंट का उपयोग करते है ज्यादातर यह गूगल पे,फ़ोन पे, या पेटीएम के जरिये किया जाता है.ठीक यूपीआई के तरह ही डिजिटल करेंसी का भी इस्तेमाल किया जाता है. डिजिटल करेंसी के जरिये हम नक़दी नोट के जगह डिजिटल कैश दें सकते है. ऐसा नहीं है कि ई-रुपया आने के बाद नोट बंद हो जायेगा बल्कि दोनों सुबिधा जारी रहेगी.

upi vs cbdc

ऑनलाइन पेमेंट से कितना अलग है डिजिटल करेंसी

ऑनलाइन पेमेंट इस वक़्त बहुत ही सरल साधन हो गया हैं.इसका उपयोग करके पैसा सीधा यूपीआई से जुड़े बैंक खाते में चला जाता हैं.वित्त वर्ष 2023 में मात्र यूपीआई के जरिये करीब 139 लाख करोड़ रूपये क लेन देंन हुआ है.डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल भी ठीक यूपीआई के तरह ही होगा लेकिन आरबीआई का कहना है कि CBCD में ऑफलाइन सुविधा भी होंगी जो यूपीआई या ऑनलाइन पेमेंट में नहीं है.कई ऐसे स्थान है जहां नेटवर्क की समस्या होने के कारण नेट नहीं चलता जिससे ऑनलाइन पेमेंट नहीं हो पाता जबकि डिजिटल करेंसी का उपयोग ऑफलाइन भी होगा.

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.