Yuva Press

Disha Patani ने मिनी बॉडीकॉन में पोस्ट की तस्वीरें, फैंस हार बैठे दिल

30b8f225ea5b984e915fd3138ef19415a3282aed7bbe8b2c272bbbff6c272246.0

दिशा पटानी (Disha Patani) जब भी सोशल मीडिया पर कोई फोटो पोस्ट करती हैं, तो उनकी हॉटनेस देख फैन्स अपने होश खो बैठते हैं। अब हाल ही में दिशा ने लाइट ब्लू ड्रेस में फोटोज पोस्ट की हैं, जिस पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। इन तस्वीरों में दिशा ने शिमरी पैटर्न वाली ब्लू मिनी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत और बोल्ड लग रही हैं। इस ड्रेस के साथ दिशा का हार्ट शेप पर्स उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है और उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। उन्होंने लाइट मेकअप के साथ बालों को खुला रखा है।

बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने किया कमेंट

1da93fc7e29fcb3681d6413fc6842883c24c1e18f96e667cd9dc5e5e087173d5.0

दिशा की यह फोटो एक क्रूज की है, जहां वह अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने गई हैं। दिशा की इन तस्वीरों पर फैन्स जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं। कुछ फैन्स उनकी हॉटनेस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनके लुक को स्टाइलिश बता रहे हैं। दिशा की बेस्ट फ्रेंड मौनी रॉय ने कमेंट किया- ‘यू आर सो स्टनिंग’। वहीं दिशा की बहन खुशबू पटानी ने स्टारी नाइट लिखकर कमेंट किया।

पहले भी पोस्ट की थी तस्वीर

1ed47539fb4f00120a95618ba947aec5e4f151b755dd332b43509f004b8654d8.0

एक्वा-ब्लू कलर की यह ड्रेस समुद्र की खूबसूरती और शांति से मिलती जुलती है। इस ड्रेस में उनके कर्व्स भी साफ नजर आ रहे हैं। इससे पहले दिशा ने इटली क्रूज शिप से ग्रीन कलर की बैकलेस ड्रेस में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। दिशा पटानी को आखिरी बार सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘योद्धा’ में विलेन के रोल में देखा गया था। फैंस उनकी आने वाली फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। वह प्रभास, दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 ई.’ में नजर आएंगी। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।