Yuva Press

Divorce के बाद चहल ने धनश्री पर कसा तंज, टी शर्ट पर लिखा “Be Your Own Sugar Daddy…”

Divorce

Divorce: किक्रेटर yuzvendra chahal और Dhanshree verma अब कानून रूप से एक दूसरे से अलग हो गए हैं. तलाक पर कोर्ट का फैसला आ चुका है और गुरुवार को दोनों ही कोर्ट के बाहर दिखाई दिए थे. कोर्ट के बाहर मास्क लगाएं Dhanshree verma दिखाई तो मास्क लगाएं Yuzvendra chahal की टी-शर्ट ने सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. बता दें कि जब चहल कोर्ट में गए थे तो उन्होंने जैकेट पहना था जिससे उनका सर भी नहीं दिखाई दे रहा था वहीं जब वापस आएं टी-शर्ट देखकर सभी हैरान रह गए.

कोरियोग्राफर और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बीच चल रही अनबन की खबरें पिछले कुछ दिनों से सुर्खियों में हैं. जब युजवेंद्र ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से धनश्री की सभी तस्वीरें डिलीट कर दीं, तो यह खबरें और भी तेजी से फैल गईं.

अब, यह पुष्टि हो गई है कि दोनों का तलाक हो गया है. मुंबई फैमिली कोर्ट ने गुरुवार को इस मामले में अपना फैसला सुनाया. जब युजवेंद्र चहल कोर्ट से बाहर निकले, तो उनकी टी-शर्ट पर लिखा एक कोट सभी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया.

Divorce के चहल के टी-शर्ट ने खिंचा सबका ध्यान

Divorce के बाद जब युजवेंद्र चहल कोर्ट से बाहर आएं तो उन्होंने अपनी जैकेट उतार रखी थी और टीशर्ट पर एक मैसेज लिखा था वह था -“Be Your Own Sugar Daddy…” जिसका मतलब है कि व्यक्ति को अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना चाहिए और दूसरों पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. यह मैसेज Social Media पर वायरल हो गया है और लोग इसे धनश्री वर्मा से जोड़कर देख रहे है.

Divorce

वहीं कुछ लोगों का मानना है कि चहल ने इस मैसेज के माध्यम से धनश्री पर तंज कसा है, जबकि अन्य लोग इसे एक महज़ संदेश के रूप में देख रहे हैं.

चहल और धनश्री का Settlement

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच Divorce का मामला अब लगभग खत्म हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, चहल ने तलाक के बाद धनश्री को 4 करोड़ 74 लाख रुपये देने की सहमति जताई है.

Divorce

दोनों की शादी दिसंबर 2020 में हुई थी, लेकिन अब यह कपल लगभग डेढ़ साल से अलग रह रहा है. Divorce की प्रक्रिया के दौरान, दोनों पक्षों के बीच कई दौर की बातचीत हुई, जिसके बाद यह समझौता हुआ है.

ये भी पढ़ें :Dhanshree verma:”गैरे के बिस्तर पर अपनों का सोना देखा है…..” Divorce के बीच रिलीज हुआ धनश्री का गाना

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.