Yuva Press

Dream Girl 2: Ayushman Khurana का ये लुक देखकर आदमी भी पड़ जाएंगे उनके प्यार में, देखे वीडियो

dreamgirl2 1682005500462 1682005501196

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushman Khurana) को आज कौन नहीं जानता है? उन्हें बॉलीवुड का सबसे टैलेंटेड एक्टर माना जाता है वह हर बार अपने फिल्म में कुछ ना कुछ नया परोसने रहते हैं। तो एक बार फिर से आयुष्मान खुराना अपने फैंस के लिए कुछ नया परोसने जा रहे हैं। जी हां पूरे 4 साल बाद आयुष्मान खुराना एक बार फिर से पूजा बनने वाले हैं। पूजा नाम से आपको याद आ ही गया होगा कि हम फिल्म ड्रीम गर्ल (Dream Girl) की बात कर रहे हैं। 

 

ड्रीम गर्ल 2 में नए अवतार में दिखेंगे आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल फिल्म ने सबके दिलों को जीता था और एक बार फिर से आयुष्मान खुराना सबका दिल जीतने के लिए आ रहे हैं, लेकिन एक नए अंदाज में। इस बार आयुष्मान खुराना ना सिर्फ नाम के पूजा बनेंगे बल्कि उन्होंने हुलिया भी पूजा वाला ही बनाया है। आपको बता दे इस बार आयुष्मान खुराना एक लड़की के किरदार में सबका मनोरंजन करने वाले हैं।

 

ड्रीम गर्ल 2 का टीजर हुआ रिलीज

https://www.instagram.com/reel/CvWwBcUKwRo/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

आयुष्मान खुराना एक बार फिर अपना जादू बिखेरने आ गए है फिल्म ड्रीम गर्ल 2 (Dream Girl 2) के साथ। बता दे इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी है।

dreamgirl241676356612

एकता कपूर (Ekta Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ड्रीम गर्ल का टीजर रिलीज किया है जिसके साथ उन्होंने लिखा है कि सबकी ड्रीम गर्ल वापिस आ गई। बताते चले की ड्रीम गर्ल 2 सिनेमा घरों में 25 अगस्त को रिलीज होगी, जिसका इंतजार सभी को है।

 

किसी हसीना से कम नहीं है आयुष्मान का लुक

https://www.instagram.com/reel/Cu7Ao1MN-T6/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

टीजर में ड्रीम गर्ल यानी कि आयुष्मान खुराना को दिखाया गया है जिसमें आयुष्मान खुराना ने रेड कलर की साड़ी पहनी हुई है और अपनी कातिलाना अदाएं बखूबी निभा रहे हैं। हालांकि टीजर में अभी तक आयुष्मान खुराना का फेस रिवील नहीं किया गया है लेकिन फैंस बहुत ही एक्साइटिड है उनका यह लुक देखने के लिए।

https://www.instagram.com/reel/CvRevPSq5mE/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

रेड साड़ी में आयुष्मान खुराना किसी खूबसूरत औरत से कम नहीं लग रहे लेकिन फैंस को अभी इंतजार करना पड़ेगा आयुष्मान खुराना के पूरे लुक को देखने के लिए।