Education: अगर आपको भी बैंक की वैकेंसी की तलाश रहती है और आप आपका ग्रेजुएशन पुरा हो चुका है तो आप कर्नाटक बैंक (Karnataka Bank) के कस्टमर सर्विस एसोसिएट (CSA) के पदों के लिए वैकेंसी का लाभ उठा सकते है. इस वैकेंसी की आवेदन की लास्ट तिथि 30 नवम्बर यानी आज है तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे आवेदन के प्रोसेज के बारे में –

Education Qualification
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (Graduation ) की डिग्री.
Sallary
बेसिक पे (Basic Pay) 24,050 रुपए प्रतिमाह.
मेट्रो सिटीज में हर माह 59,000 रुपए सैलरी दी जाएगी.

Fees फीस
सामान्य/अनारक्षित/अन्य पिछड़ा वर्ग : 700 रुपए + जीएसटी
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: 600 रुपए + जीएसटी
Selection process
ऑनलाइन एग्जाम
इंटरव्य

Age Limit (आयु सीमा )
अधिकतम 26 वर्ष
अधिकतम आयु सीमा में एससी/ एसटी (sc/st) को 5 साल की छूट दी जाएगी.
How to Fill Form
इस form को भरने के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट karnatakabank.com पर चले जाना है.
अब आपको होम पेज पर Apply Online लिंक पर क्लिक कर लेना है और
नए पेज पर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर लेना है.
अब लॉग इन के माध्यम से अन्य डिटेल्स भर लेना है और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकाल कर रख लेना है.
ये भी पढ़ें:Credit score को हल्के में ना लें, लोन ही नहीं नौकरी भी दिलाने में है मददगार