Yuva Press

Egg Bhurji: सुबह के नाश्ते में झटपट से तैयार करें अंडा भुर्जी, सिर्फ 5 मिनट में हो जाएगा तैयार

EGG BHURJI

Egg Bhurji: अगर आप नाश्ते में कुछ बेहद स्वादिष्ट और कुछ यूनीक रेसिपी ट्राई करना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लाएं हैं बेहद लज़ीज़ Egg Bhurji रेसिपी.बहुत से लोग सुबह के नाश्ते में उबले अंडे को खाना पसंद करते हैं लेकिन बार बार वही उबला हुआ अंडा बोरिंग हो जाता है इसलिए आपको यह रेसिपी बहुत पसंद आएगी तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं Egg Bhurji के विधि के बारे में –

EGG BHURJI

आवश्यक सामग्री (Egg Bhurji)

दो अंडे
एक बारीक कटा प्याज
एक बारीक कटा टमाटर
दो हरी मिर्च
एक छोटा चम्मच हल्दी
एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
एक बड़ा चम्मच बारीक कटा हरा धनिया
नमक स्वादानुसार
तेल जरूरत के अनुसार

EGG BHURJI

बनाने की विधि

Egg Bhurji बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन ले लेना चाहिए और इसे मीडियम फ्लेम पर गर्म कर लेना चाहिए.

अब आपको जब तेल गरम हो जाएं तो इसमें प्याज और हरी मिर्च डाल कर भून लेना चाहिए.

जब पैन में प्याज हल्का सुनहरा हो जाएं तो आपको इसमें टमाटर भी डालकर साफ्ट होने तक भून लेना है.

EGG BHURJI

टमाटर जब साफ्ट हो जाएं तो आपको इसमें लाल मिर्च पाउडर, हल्दी और थोड़ा सा धनिया डालकर भून लेना है.

अब आपको एक मिनट बाद पैन में दोनों अंडे फोड़कर डालकर अच्छे से चलाते हुए भुर्जी को तैयार कर लेना है.

अब आपको इसमें नमक डालकर 4-5 मिनट तक फ्राई कर लेना है और अब इसमें धनिया डालकर गार्निश कर लेना है. बस हो गया आपका बेहद स्वादिष्ट Egg Bhurji तैयार.

ये भी पढ़ें :Panner Paratha: घर पर नाश्ते में झटपट से तैयार करें पनीर का पराठा,नोट कर लें बेहतरीन रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.