Yuva Press

Elaichi Benefits: सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इलाइची, मिलेंगे ये चौंकाने वाले फायदे

Elaichi Benefits

Elaichi Benefits: हमारे भारतीय खानों में इस्तेमाल होने वाली छोटी सी इलाइची बड़े ही काम की होती है. यह मसालों में तो उपयोग की जाती है इसके साथ-साथ हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है. जो लोग चाय के शौकीन होते हैं वह अदरक इलाइची की चाय भी बेहद पसंद करते हैं. लेकिन मसालों में उपयोग होने वाली छोटी सी इलाइची हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है.‌तो चाहिए आज जानते हैं इलाइची के बेहतरीन फायदों के बारे में –

Elaichi Benefits

इलाइची के गज़ब के फायदे (Elaichi Benefits)

इम्यूनिटी सिस्टम

इलाइची में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स बीमारियों से बचाने में सहायक साबित होते हैं. किचन में बतौर मसाले के तरह उपयोग होने वाली इलाइची हमारी इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करती है. इलाइची में डाइयूरेटिक गुण, फाइबर, एंटी इंफ्लेमेटरी गुण और एंटी माइक्रोबल गुण पाए जाते हैं. इसलिए इलायची हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता हैं.

Elaichi Benefits

पाचन

इलायची हमारे पाचन के लिए भी बहुत फायदेमंद साबित होता है. पाचन को सुधारने के लिए आप इलायची के पानी का सेवन कर सकते हैं. इलायची हमारे पेट के अल्सर को भी सही करने में सहायक साबित होता है.इलायची के पानी का सेवन करने से आपको अपच और ब्लोटिंग जैसी समस्या से भी छूटकारा मिलता है.

Elaichi Benefits

दांतों के लिए

इलायची (Elaichi Benefits) हमारे मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में सहायक साबित होता है. इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण पाएं जाते हैं जो हमारे दांतों को बैक्टीरिया से सुरक्षित करते हैं. इसके लिए आप इलायची को कुछ देर तक उबाल कर इसके पानी का सेवन कर सकते हैं.

Elaichi Benefits

आंखों के लिए

इलायची में एंटीऑक्सीडेंट्स पाएं जाते हैं जो हमारे आंखों को सुरक्षित रखने में सहायक साबित होते हैं. आंखों के लिए आप इलाइची के पानी का भी उपयोग कर सकते हैं. इलाइची में मौजूद एंटी इंफ्लेमेटरी गुण हमारे आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं.

ये भी पढ़ें:Aam Panna: गर्मियों में जरूर ट्राई करें खट्टे मीठे आम पना की रेसिपी, शरीर को दिलाएगा ठंडक

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.