Yuva Press

Emraan Hashmi बोले मल्लिका शेरावत से हुई अनबन पर, बोले तब नहीं थे इतने समझदार

c63a1c9465f9a1a3104a2389641aa1b27cbbf93bf1d63acfdf99f0d05ce948fd.0

इमरान हाशमी (Emraan Hashmi) और मल्लिका शेरावत ने 20 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘मर्डर’ में पहली बार साथ काम किया था। फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आई थी। हालांकि, इसके बाद दोनों कलाकारों ने फिर कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया। दोनों के बीच अनबन की खबरें भी आई थीं। हालांकि, इसी साल अप्रैल में आयोजित एक शादी समारोह में इमरान और मल्लिका 20 साल बाद आमने-सामने आए। इस मौके पर दोनों ने एक-दूसरे से गर्मजोशी से मुलाकात की।

उनसे मिलकर बहुत खुशी हुई’

7647a8b149d4781ba21052f27caccc3c8142d98c8a5eadd5d962c7299ab48e3f.0

अब एक इंटरव्यू में इमरान ने अपने और मल्लिका के बीच अनबन और सालों बाद मुलाकात के बारे में बात की है। एक्टर ने कहा, ‘उस दिन मैंने उन्हें कई सालों बाद देखा था। मर्डर की रिलीज के बाद से हम बहुत कम मिले हैं। इसलिए इस बार जब हम मिले तो एक-दूसरे से मिलकर बहुत खुश हुए।’ मल्लिका ने 2021 में मंदिरा बेदी के शो पर भी इस बारे में बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा था, ‘मेरा कई एक्टर्स के साथ ईगो क्लैश हुआ है और सबसे मजेदार वाकया इमरान हाशमी के साथ हुआ। ‘मर्डर’ के प्रमोशन के दौरान हमारे बीच गलतफहमी हो गई थी जिसके बाद मैंने कई सालों तक उनसे बात नहीं की। वह बहुत ही कमाल के को-स्टार थे।’

उन बातों का अब कोई मतलब नहीं: इमरान

a2d6fbf4b658e57dfcbe32fdc85df4fab2dc2dede3f5bec4ba7bbf2fdb685e41.0

20 साल पुरानी लड़ाई के बारे में बात करते हुए इमरान ने कहा, ‘उस समय हम दोनों बहुत यंग और बेवकूफ थे। हर किसी की जिंदगी में एक वक्त ऐसा आता है जब उनके फैसले लेने की शक्ति सीमित हो जाती है। उस दौरान उन्होंने कुछ बातें कहीं और मैंने कुछ बातें कहीं। लेकिन अब उन बातों का कोई मतलब नहीं है। उस दिन उनसे मिलकर बहुत अच्छा लगा।’ इससे पहले न्यूज 18 को दिए इंटरव्यू में जब इमरान से पूछा गया कि वह अपनी किस को-एक्ट्रेस के साथ दोबारा काम करना चाहेंगे तो इमरान ने मल्लिका शेरावत का नाम लिया था।