Face pack: आज के समय में बेदाग और दमकती त्वचा किस लड़की का सपना नहीं होता हैं.इसे पाने के लिए केमिकल युक्त लड़कियां बेहद महंगे-महंगे प्रोडक्ट भी ट्राई करती हैं, लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट हमारे त्वचा के लिए बेहद हानिकारक हैं. इससे हमारा चेहरा कुछ समय के लिए तो अच्छा लगता है लेकिन उसके बाद चेहरे से पूरी लाइट और ग्लो ही चली जाती हैं.
आज हम आपको ऐसे Face pack के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपका पैसा भी न के बराबर खर्च होगा और आपको बेदाग और दमकती त्वचा भी मिलेगी. जी हां हम बात कर रहे हैं मुल्तानी मिट्टी फेस पैक की तो चलिए जानते हैं कैसे आप इस चमत्कारी Face pack बेहद आसानी से घर से बनाकर तैयार कर सकते हैं –
Face pack की आवश्यक सामग्री
मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने के लिए आपको इन चीजों की आवश्यक पड़ेगी-
1 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच कच्चा दूध
1 चम्मच नींबू का रस
ऐसे करें मुल्तानी मिट्टी Face pack तैयार
- मुल्तानी मिट्टी Face pack को तैयार करने के लिए आपको एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, नींबू, कच्चा दूध और गुलाबी जल को डालकर अच्छे से मिक्स करना है.
- अब इसे कुछ देर सेट होने के लिए रख दें इसके बाद चेहरे को अच्छे तरीके के साफ करना है.
- अब आप धीरे – धीरे मुल्तानी मिट्टी Face pack को अच्छे से मिक्स करके चेहरे पर लगा लें ध्यान रखें कि इसे आंख और होंठ पर ना लगाएं.
- मुल्तानी मिट्टी Face pack लगाने से पहले ध्यान दें कि Dry skin वालों के लिए यह फेस पैक सही नहीं है.इसलिए इसे लगाने से पहले ध्यान दें कि आपका चेहरा Dry ना हों.
- आप चाहें तो इसे लगाने से पहले शहद या कच्च दूध का उपयोग कर सकते हैं और फिर इस फेस पैक को पूरी तरह चेहरे पर लगा लें.
ये भी पढ़ें:Breakfast के लिए अच्छा आप्शन हैं बेंसन का चीला, मिनटों में हो जाएगा तैयार