Yuva Press

Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय, ऐसे करें इस्तेमाल

Facial Hair

Facial Hair: चेहरे के अनचाहे बाल अक्सर हमारी सुंदरता को बिगाड़कर रख देते हैं. ऐसे में इन अनचाहे बालों को हटाने के लिए बहुत से लोग वैक्सिंग करने लगते हैं और इसके परिणाम स्वरूप चेहरे पर पिंपल या रेडनेस की समस्या होने लगती है. अनवांटेड Facial Hair को हटाने के लिए बहुत से लोग फेस पर रेंजर का भी उपयोग कर सकते हैं.ऐसे में आप चेहरे के अनचाहे बालों को बिना किसी नुकसान के इन घरेलू नुस्खों से भी हटा सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं चेहरे के अनवांटेड हेयर रिमूवर के तरीके के बारे में –

Facial Hair

Facial Hair से छूटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय

शहद और चीनी

चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए शहद और चीनी का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए एक चम्मच शहद, दो चम्मच चीनी और एक चम्मच पानी को मिला लेना है. अब इसे अच्छे से घोलकर माइक्रोवेव में रख लीजिए और इसका मास्क को तैयार कर लेना है.

Facial Hair

इस मास्क को आपको पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लीजिए और अच्छे से रुई से मदद से निकाल लेना है. यह मास्क चेहरे के अनचाहे बालों को निकालने में कारगर होता है और इससे आपके चेहरे को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचता है.

Facial Hair

बेसन

अनचाहे चेहरे को बालों को हटाने के लिए आप बेसन का उपयोग कर सकते हैं. बेसन हमारे चेहरे को हटाने में मदद करता है और इसमें साथ ही चेहरे के रंगत को भी सुधारता है. इसको उपयोग करने के लिए आपको गुलाब जल की भी आवश्यकता पड़ेगी. सबसे पहले आपको एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेसन और गुलाब जल डाल लेना है और फिर इसमें नींबू का रस भी डाल कर अच्छे से मिक्स कर लेना है.

Facial Hair

अब इसे अच्छे से मिक्स करके आपको चेहरे को साफ करके लगा लेना है और जब यह सूख जाएं तो इसे अपने उंगलियों से रगड़ते हुए हटा लेना है. इसे आप हफ्ते में दो से तीन बार कर सकते हैं ऐसा करने से आपको बहुत जल्द ही चेहरे के बालों से छुटकारा मिल जाएगा.

ये भी पढ़ें:Holi : होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी त्वचा संबंधी कोई समस्या

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.