Yuva Press

Farah Khan: होली पर कमेंट कर मुश्किलों में पड़ी फराह,जारी हुआ Legal Notice

Farah Khan

Farah Khan: बॉलीवुड के मशहूर निर्माता, निर्देशक और कोरियोग्राफर Farah Khan को हिन्दूओं के त्योहार Holi पर टिप्पणी पड़ना भारी पड़ गया. दरअसल, फराह ने हाल ही में कुकिंग रियालिटी शो Celebrity Master Cheff में होली को छपरियो का त्योहार बताया था जिसके बाद फराह खान की जमकर आलोचना की गई थी और उनको लोगों ने माफी मांगने तक के लिए कह दिया था अब हाल ही में Legal Notice भेज दिया गया जिसके बाद उनकी मुश्किलें बढ़ने वाली है.

85767306

होली पर कमेंट से Farah Khan की बढ़ी मुश्किल

Farah Khan ने हाल ही में एक कुकिंग रियालिटी शो में हिन्दूओं के त्योहार होली पर कमेंट रहते हुए इसे “छपरियो” का त्योहार कह दिया था जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनका यह विडियो तेज़ी से वायरल होने लगा. विडियो देख लोगों ने फराह पर जमकर निशाना साधा और फराह से माफी मांगने की बात कही. वहीं अब धर्मशाला के एडवोकेट ने फराह खान को चेतावनी देते हुए 15 दिन के अंदर माफी मांगने की बात कही है और अगर वह ऐसा नहीं करती है तो वह उनके खिलाफ केस दर्ज करेंगे.

Farah Khan

दरअसल, धर्मशाला के एडवोकेट विश्व चक्षु का कहना है कि Farah Khan का होली पर त्योहार कमेंट कर कहना कि यह छपरियो का त्योहार इससे करोड़ों हिन्दूओं के दिल को ठेस पहुंचाया है.

फराह के खिलाफ हिन्दुस्तान भाऊ ने दर्ज कराई शिकायत

Farah Khan के हिन्दूओं के त्योहार होली पे टिप्पणी सुन हिन्दुस्तान भाऊ ने उनके खिलाफ एडवोकेट अली कश्यप के सहायता से मुकदमा दर्ज करा दिया है. हिन्दुस्तान भाऊ का कहना है होली को छपरियो का त्योहार कहना हिन्दू के धार्मिक भावनाओं और हिन्दू समुदाय के भावनाओं को आहत पहूंचा रहा है.

Farah Khan

Celebrity Master Cheff में बतौर जज नज़र आ रही है फराह

Farah Khan इन दिनों कुकिंग रियालिटी शो Celebrity Master Cheff में बतौर जज नज़र आ रही है. हाल ही में एक BTS विडियो में होली के त्योहार पर टिप्पणी कर इसे छपरियो का त्योहार बता दिया था जिसके बाद उनका यह विडियो इंटरनेट पर वायरल होने लगा और लोगों ने जमकर फराह खान को ट्रोल भी किया.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss: अंकिता लोखंडे ने पति को बताया झूठा,कहा-” विक्की नहीं होता तो….’

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.