बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री में अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बना चुकीं Shruti Haasan अब हॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। उनकी पहली इंटरनेशनल फिल्म The Eye में उनका दमदार किरदार देखने को मिलेगा।
Shruti Haasan के फैंस के लिए यह एक खास तोहफा है क्योंकि उनके जन्मदिन यानी 28 जनवरी 2025 के मौके पर फिल्म मेकर्स ने उनका पहला लुक रिलीज किया। फिल्म की डायरेक्टर Daphne Schmon ने अपने इंस्टाग्राम पर पहली झलक साझा करते हुए लिखा,
“हैप्पी बर्थडे हमारी शानदार, बहादुर और दमदार श्रुति हासन, जो हमेशा हमारी ‘डायना’ रहेंगी। लंदन, ग्रीस, अमेरिका और भारत से जुड़े ‘The Eye’ के सभी क्रिएटर्स आपको इस खास दिन पर शुभकामनाएं देते हैं।”
Shruti Haasan ने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “थैंक यू माय लवली डैफर्स” और इसके साथ तीन रेड हार्ट इमोजी शेयर किए।
कैसा है ‘The Eye’ में Shruti Haasan का किरदार?

The Eye एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर है, जिसमें Shruti Haasan डायना का किरदार निभा रही हैं। पहले लुक में वह एक ब्लू हाई-नेक स्वेटर पहने हुए दिख रही हैं, उनके चेहरे पर एक चिंतित और गंभीर भाव नजर आ रहा है।
फिल्म की कहानी एक यंग विधवा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति की अस्थियां विसर्जित करने के लिए उस द्वीप पर लौटती है, जहां उसकी मौत हुई थी। लेकिन जैसे-जैसे उसे अपने पति की मौत की असली वजह का पता चलता है, वह एक ऐसे अंधेरे रास्ते की ओर बढ़ने लगती है, जो उसे अपने पति को वापस लाने का मौका दे सकता है।
फिल्म को मिल चुकी हैं इंटरनेशनल अवॉर्ड्स
The Eye को पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल्स में जबरदस्त सराहना मिल चुकी है। इसे ग्रीक इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और लंदन इंडिपेंडेंट फिल्म फेस्टिवल में कई पुरस्कार मिल चुके हैं।
Shruti Haasan की अपकमिंग फिल्में
The Eye के अलावा, Shruti Haasan जल्द ही लोकेश कनकराज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘Coolie’ में नजर आएंगी। इस फिल्म को सन पिक्चर्स के तहत कलानिथि मारन ने प्रोड्यूस किया है।
इस फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही नागार्जुन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज, रेबा मोनिका जॉन और जूनियर एमजीआर भी अहम किरदार निभा रहे हैं।
Shruti Haasan का हॉलीवुड डेब्यू और उनकी आने वाली फिल्में फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं।