Yuva Press

Fruit Raita: व्रत में झटपट तैयार करें फ्रूट रायता, कुछ ही मिनटों में हो जाएगा तैयार

Fruit Raita

Fruit Raita: गर्मियों में अक्सर हम ऐसी रेसिपी की तलाश में रहते हैं जो हमारे सेहत के लिए फायदेमंद है और इससे पेट संबंधी सभी समस्या भी दूर हो.ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं बेहद लज़ीज़ Fruit Raita की बेहतरीन रेसिपी. यह रेसिपी बेहत लज़ीज़ रायता की रेसिपी है और बिना किसी झंझट के झटपट से तैयार भी हो जाती है तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Fruit Raita

आवश्यक सामग्री (Fruit Raita)

तीन बड़ी कटोरी दही
एक कटोरी आम
एक कटोरी अंगूर
एक कटोरी चीकू
एक कटोरी पाइन एप्पल
एक केला
दो सेब
एक कटोरी अनार
एक चम्मच चीनी
काली मिर्च
एक चम्मच जीरा पाउडर
10 ग्राम काजू
10 ग्राम किशमिश
10 ग्राम बादाम
10 ग्राम पिस्ता
स्वादानुसार सेंधा नमक (व्रत वाला)

Fruit Raita

बनाने की विधि

Fruit Raita बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक बड़ा कटोरा ले लेना है और इसमें अच्छे से दही डालकर आपको फेंट लेना है.

अब आपको सभी फलों को अच्छे से धोकर काट लेना है.ध्यान रखें कि आपको सेब को छिलकर काट लेना है और काजू, किशमिश, बादाम और पिस्ते को छोटे टुकड़ों में काट कर रख लेना है.

Fruit Raita

अब फेंटे हुए दही के मिक्सचर में आप अनार को छोड़ कर सभी कटे हुए फल और सेंधा नमक डालकर अच्छी तरह मिला लेना है.जब ये अच्छी तरह मिल जाएं तो इसे ठंडा करने के लिए कुछ देर फ्रिज में रख देना है.

अब इस मिक्सचर को फ्रिज से निकाल कर इसमें कटा बादाम, कटा काजू, कटी किशमिश, कटा पिस्ता डाल कर रख देना है.अब इसे आपको अनार दानों से सजा कर ठंडा-ठंडा सर्व कर करना है.बस हो गया आपका व्रत में तैयार होने वाला बेहद लज़ीज़ Fruit Raita तैयार.

ये भी पढ़ें:Mint Jeerajal: गर्मियों में ठंडक का एहसास दिलाएगा पुदिना जलजीरा, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.