Yuva Press

Galatfehmi Song Out: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां का हार्टब्रेक एंथम रिलीज

Galatfehmi Song Out: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां का हार्टब्रेक एंथम रिलीज

Galatfehmi Song Out: दिल तोड़ने वाला सॉन्ग हुआ रिलीज

फिल्म नादानियां के लीड स्टार्स खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से Galatfehmi गाने की रिलीज़ की घोषणा की। नेटफ्लिक्स इंडिया, धर्मेटिक एंटरटेनमेंट और सोनी म्यूजिक इंडिया ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “उन लोगों के लिए जो प्यार में पड़े, उसे खोया, लेकिन कभी अपनी फीलिंग्स को बयां नहीं कर सके।”

गाने का टीज़र पहले ही इंटरनेट पर वायरल हो चुका था, और अब इसके फुल वर्जन के रिलीज़ होने से फैंस को एक नया इमोशनल ट्रैक मिल गया है।

पहले रिलीज हुआ था रोमांटिक ट्रैक ‘इश्क में’

image 204

इससे पहले, 3 फरवरी को मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘इश्क में’ रिलीज किया था, जो एक खूबसूरत रोमांटिक सॉन्ग था। इस गाने ने वेलेंटाइन वीक के दौरान सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई। ‘इश्क में’ के रिलीज के साथ ही खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की केमिस्ट्री की भी जमकर तारीफ की गई।

फिल्म के पहले गाने के साथ ही मेकर्स ने कैप्शन में लिखा था, “हम फंसने वाले हैं, इनके इश्क में! पेश है नई जेनरेशन के लिए एक फ्रेश लव स्टोरी।”

फिल्म ‘नादानियां’ में क्या खास है?

image 205

नेटफ्लिक्स की ओरिजिनल फिल्म नादानियां’ में खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म खुशी कपूर की दूसरी ओटीटी रिलीज़ है, इससे पहले वह द आर्चीज (The Archies) में नजर आ चुकी हैं। वहीं, थिएटर डेब्यू उन्होंने लवयापा (Loveyapa) फिल्म के साथ किया था। दूसरी तरफ, नादानियां इब्राहिम अली खान के करियर की पहली फिल्म होगी।

फिल्म में इनके अलावा कई और दमदार कलाकार भी नजर आएंगे। अब तक फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इस हार्टब्रेक एंथम Galatfehmi Song Out’ के साथ फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है।

फैंस के बीच गाने को लेकर जबरदस्त क्रेज

गाने की रिलीज़ के बाद से ही सोशल मीडिया पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल रहा है। कई यूज़र्स ने इस गाने को ‘ब्रेकअप एंथम ऑफ द ईयर’ बताया है।

Visit Home Page https://yuvapress.com/