Yuva Press

Ganesh Chaturthi पर भगवान गणेश को लगाएं मोदक का भोग,नोट कर लें आसान रेसिपी

Ganesh Chaturthi

Ganesha Chaturthi: आज से यानी 7 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो गया है और इसकी तैयारियां भी जोरों शोरों से शुरू हो चुकी है. भगवान गणेश सभी के प्रिय देवता हैं और उन्हें बच्चे भी बहुत पसंद करते है.आज Ganesh Chaturthi के शुरू अवसर पर हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं मोदक की बेहतरीन रेसिपी. मोदक गणेश भगवान को बहुत प्रिय है और अगर आज के दिन आप इसे भोग लगाते हैं तो वह बहुत पसन्द होंगे. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Ganesh Chaturthi

आवश्यक सामग्री (Ganesh Chaturthi)

एक कप नारियल का बूरा
आधा कप कंडेंस्ड मिल्क
एक चम्मच इलायची पाउडर
एक चम्मच बारीक कटा काजू
एक कटोरी घी

Ganesh Chaturthi

बनाने की विधि

Ganesh Chaturthi स्पेशल मोदक बनाने के लिए सबसे पहले आपको मीडियम फ्लेम पर एक कड़ाही में घी गरम कर लेना है.

अब आपको नारियल का बूरा या पाउडर डालकर इसे 10 सेकेंड तक चलाते हुए भून लेना है.

Ganesh Chaturthi

अब तय समय के बाद कंडेंस्ड मिल्क डालकर अच्छे से मिलाएं और लगातार चलाते हुए एक से दो तक मिनट पका लेना है.

अब इलायची पाउडर डालकर मिलाएं और फ्लेम को बंद कर दीजिए. इसे बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दीजिए.

अब मिश्रण के ठंडा होते ही मोदक के सांचे में घी लगाएं और मिश्रण के बीच में काजू डालकर सांचा बंद कर दीजिए.

बस तैयार है आप गणेश चतुर्थी स्पेशल नारियल के मोदक इसे भगवान गणेश को भोग लगा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Paneer Chilla: घरआएं मेहमानों के लिए झटपट से तैयार करें पनीर चीला,नोट कर लें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.