Grand finale: कंट्रोवर्सी से भरपूर बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीज़न आज 2 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. शो का आज ग्रैंड फिनाले है और आज पांच कंटेस्टेंट में से कोई एक अपने घर ट्रॉफी को लेकर जाएगा. शो के हाल ही प्रोमो में दिखाया गया है कि ग्रैंड फिनाले पर कोई एक कंटेस्टेंट भी मौजूद है और शो के होस्ट जब एक्स कंटेस्टेंट से सवाल पूछते हैं तो वह इसका तीखा जवाब कृतिका मलिक को देते है. तो चलिए बिना देरी किए बिग बॉस ओटीटी 3 के Grand Finale से जुड़ी अपडेट के बारे में जान लेते हैं और कितनी है शो की विनिंग अमाउंट –

Grand Finale में कृतिका से पूछें तीखे सवाल
Bigg Boss ott 3 का आखिरी दिन है Grand Finale का दिन जिसमें शो को इसका विनर मिल जाएगा. शो के ग्रैंड फिनाले से जुड़े एक प्रोमों में दिखाया गया है कि शो के होस्ट जब एक्स कंटेस्टेंट शिवानी कुमारी से सवाल करते हैं कि उन्हें कौन सा सदस्य अनडिजरविग लगता है तो शिवानी जवाब देती है कृतिका मलिक इसके अलावा सना सुल्तान,दीपक चौरसिया और विशाल पांडे भी इस बात पर एंग्री करते हैं कि कृतिका मलिक को टॉप 5 में नहीं होना चाहिए.

शो के विनर को ट्रॉफी के साथ मिलेगा इतना विनिंग अमाउंट
Bigg Boss ott 3 के टॉप 5 कंटेस्टेंट्स में सना मकबूल खान, नैजी, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव पहुंच चुके हैं. ऐसे में अब बिग बॉस के फैंस को इन पांचों में से कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम करेंगा इसका बेसब्री से इंतजार है.

Bigg Boss ott 3 का Grand Finale 2 अगस्त 2024 की रात 9 बजे प्रसारित किया जाएगा, जिसको जियो सिनेमा प्रीमियम पर देखा जा सकता है. वहीं, अगर शो के विनर को मिलने वाली प्राइज मनी के बारे में बात करें तो, उसको शो की गोल्डन कलर की ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख का चेक भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें :Bigg Boss ott 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट के साथ घर में हुआ धमाल, शो में आएं सिंगर्स ने धमाकेदार परफॉर्मेंस