Grand Finale: सलमान खान का शो Bigg Boss 18 का 19 जनवरी 2025 को होने वाला है. अब इस कंट्रोवर्सीयल रियालिटी शो का काउंटडाउन शुरू हो गया है. बीते एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर को घर से बेघर कर दिया गया वहीं अब शो में सिर्फ 6 कंटेस्टेंट बचें है. ऐसे में अगर आप Bigg Boss 18 का Grand Finale कब होगा और कौन-कौन कंटेस्टेंट विनर की रेस में शामिल होगा और शो की प्राइज मनी क्या होगी यह सब जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आइए आपके इन सभी सवालों के जवाब देते हैं.

कब है बिग बॉस 18 का Grand Finale ?
Bigg Boss 18 का Grand Finale आप 19 जनवरी 2025 को देख सकते है यानी कल. यही वह दिन होगा, जब 15 हफ्ते की जर्नी को पूरा करते हुए कोई एक कंटेस्टेंट शो का विजेता घोषित किया जाएगा या की जाएगी.
Bigg Boss 18 की Prize money कितनी है?
Bigg Boss के अठरवे सीज़न की प्राइज मनी 50 लाख रुपए है. लेकिन मेकर्स पिछले कुछ सीज़न की तरह इस सीज़न में भी इस रकम में से कुछ हिस्सा एक बैग में कंटेस्टेंट को ऑफर कर सकते हैं, जिसमें वे वह बैग लेकर फिनाले की रेस से बाहर होने का आप्शन चुन सकते है. अगर ऐसा होता है तो हो सकता है कि शो की प्राइज मनी कम हो जाएगी.

कैसी दिखती है Bigg Boss 18 की ट्रॉफी.
Bigg Boss के मेकर्स के 18वें सीजन की ट्रॉफी सार्वजनिक कर दी है. इस बार इस ट्रॉफी में एक ओर एक पिलर शामिल किया गया है और कई लोग इस ट्रॉफी को 13वें सीजन की ट्रॉफी जैसा बता रहे हैं, जिसके विनर सिद्धार्थ शुक्ला रहे थे, जो अब इस दुनिया में रहें है.

कब है कहा देख सकते हैं ग्रैंड फिनाले ?
Bigg Boss 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को रात 9 बजे से शुरू होगा और यह लगभग तीन घंटे तक चलेगा. आप इसे कलर्स टीवी पर लाइव देख सकते हैं, साथ ही इसे जियो सिनेमा पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा। इस दौरान, दर्शक पूरे देश भर में विजेता को बिग बॉस ट्रॉफी जीतते हुए देख सकेंगे.
.ये भी पढ़ें:Bigg Boss 18: एविक्शन के बाद बिग बॉस ने पलटी गेम, अविनाश नहीं हुए घर से बाहर