Guava Leaves: आपने अमरूद का फायदा तो सुना ही होगा लेकिन क्या कभी इसके पत्ते के फायदे के बारे में सुना है? अमरूद का पत्ता बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है इसमें Antioxidant और Antibacterial गुण पाएं जाते हैं और इसमें मौजूद vitamin C and B हमारे बालों को मजबूत बनाता है.
अमरूद का पत्ता Dandruff और scalp infection की समस्या को दूर करता है. तो चलिए जानते हैं इसके फायदे और उपयोग के तरीके बारे में –

बालों के लिए वरदान है Guava Leaves
अमरूद के पत्ते Guava Leaves बालों के लिए एक Natural और Effective रेमेडी हैं, इसका उपयोग करके आप अपने बालों को हेल्दी और स्ट्राग बना सकते हैं.अमरूद के पत्तों में Antioxidants,Antibacterial properties, और Vitamin B and C विटामिन B और C होता हैं, जो बालों के विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्कैल्प की समस्याओं को भी दूर करते हैं.

अमरूद के पत्तों के फायदे-
Hair Fall
अमरूद के पत्तों (Guava Leaves) में मौजूद Antioxidants और Vitamins बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं, जिससे बालों का झड़ना कम होता है.
Dandruff और scalp infection को दूर करता है
अमरूद के पत्ते स्कैल्प पर Bacteria और Fungal infection को खत्म करने में सहायता करते हैं, जिससे Dandruff और Scalp infection की समस्या से राहत मिलती है.

बालों को strong और thick बनाता है
अमरूद के पत्तों (Guava Leaves) का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से बालों की जड़ों को Strength मिलती है और बाल Thick होते है.
बालों को Soft और shiny बनाता है
Vitamin C और B के कारण बालों में चमक आती है और बाल मुलायम हो जाते हैं.
अमरूद के पत्तों का इस्तेमाल का सही तरीका-

अमरूद के पत्तों का पानी से बालों को धोना-
कुछ अमरूद के पत्तों को अच्छे से धोकर उबाल लेना है और उबालने के बाद पानी को ठंडा होने देना है.अब ठंडा होने के बाद इस पानी को बालों की जड़ों और स्कैल्प पर लगाएं.इसे लगभग 15-20 मिनट तक रखें और फिर माइल्ड शैंपू से धो लेना है.यह उपाय बालों को शाइन देने के साथ-साथ डैंड्रफ की समस्या भी कम करेगा.
अमरूद के पत्तों का तेल-
अमरूद के पत्तों का तेल बनाने के लिए इन पत्तों को नारियल के तेल में डालकर अच्छे से उबाल लेना है और इस तेल को ठंडा होने के बाद बालों में मसाज करें और 30 मिनट से एक घंटे तक छोड़कर शैंपू से धो लेना है.
ये भी पढ़ें :Ankita Lokhande पड़ी कानून पचड़े में, Heena Khan को सपोर्ट करना पड़ गया भारी