Yuva Press

Gujiya Recipe: आ गई है होली? नोट कर लें गुझिया की बेहतरीन रेसिपी

Gujiya Recipe

Gujiya Recipe: होली का त्योहार बिना गुझिया के अधूरा ही रहता है.होली पर सभी घरों में गुझिया तो जरूर ही बनता है, इसे बनाने के तैयारी 3-4 दिन पहले ही शुरू हो जाता है.इस साल 21 मार्च को होली मनाया जा रहा है आप भी अगर गुजिया बनाने का ट्राई कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए मावा Gujiya की रेसिपी लेकर आए हैं. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Gujiya Recipe

आवश्यक सामग्री (Gujiya Recipe)

2 कटोरी मैदा
2 कप चीनी
1 कटोरी खोया
1 कटोरी घी
1 चम्मच इलायची पाउडर
1 चम्मच बादाम कद्दूकस किया हुआ
पानी आवश्यकता अनुसार

Gujiya Recipe

बनाने की विधि

Gujiya बनाने के लिए सबसे पहले आपको मैदा में घी और पानी डालकर इसे अच्छे से गूंथ लेना है.

अब इस आटे को सुती गीले सुती कपड़े से ढककर रख लीजिए.अब अगली बारी इसका भरवा तैयार करने की है.

इसका भरवा तैयार करने के लिए आपको पहले खोया ले लेना है और धीमी आंच पर कड़ाही में भून लेना है.

Gujiya Recipe

जब मावा हल्का भूरा हो जाएं तो गैस बंद करके इसे ठंडा होने के लिए रख दें. अब इसमें कटे हुए बादाम, इलायची पाउडर और एक कप चीनी मिला दें.

अब मैदा को गूंथे हुए आटे को लें लीजिए और उसे एक बार और गूंथ ले लीजिए.अब इसकी लोई बना लीजिए और इसे अच्छे से बेल लीजिए.

अब तैयार किए गए भरवा को इसमें भर दीजिए और दोनों तरफ पानी लगाकर इसे दोनों साइड से बंद कर दीजिए.

अब गुझिया कटर से इसे आकार दीजिए और काटकर गुझिया रख लीजिए.अब एक कड़ाही में मीडियम फ्लेम पर घी डालकर धीमी आंच पर Gujiya को फ्राई कर लीजिए.

ये भी पढ़ें:Cold coffee Recipe: घर पर बेहद आसान तरीके से मिनटों में बनाएं कोल्ड कॉफी, पढ़ें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.