Hair care tips: अगर आप सफेद बालों की समस्या से निजात पाना चाहते हैं लेकिन केमिकल युक्त प्रोडक्ट का उपयोग करके नहीं बल्कि नेचुरली तो आज यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे ऐसा Hair care tips जिससे आप आसानी से अपने सफेद बालों को काला कर सकते हैं वो भी नेचुरली –

अपने सफेद बालों बालों को करें बाय-बाय (Hair care tips)
अगर आप अपने सफेद बालों से छुटकारा पाना चाहते हैं वो भी नेचुरली तो आपको यह Hair care tips जरुर ट्राई करना चाहिए यह आपके बालों को नेचुरल तरीके से काला बनाने के साथ बालों के झड़ने की समस्या से भी छूटकारा दिलाता है –
करी पत्ता
बालों के लिए करी पत्ता बहुत फायदेमंद हो सकता है. करी पत्तों में आयरन, कैल्शियम, फास्फोरस, और विटामिन A, B, और C होते हैं, जो बालों की सेहत को सुधारने में मदद करते हैं. इन पत्तों में Antioxidants भी होते हैं, जो बालों के झड़ने को रोकने और बालों को काले रखने में मदद करते हैं.

इसके उपयोग के लिए आप नारियल तेल के साथ करी पत्तों को हल्के फ्लेम पर गर्म करके इसे मिक्स करके लगाएं.इससे बालों में प्राकृतिक नमी बनी रहती है और बालों की जड़ों को मजबूती मिलती है.आप चाहे तो करी पत्ता को सुबह खाली पेट चबाकर भी खा सकते हैं यह हमारे बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है.
आंवला और शिकाकाई
आंवला और शिकाकाई दोनों में विटामिन C और Antioxidants मौजूद होते हैं और यह हमारे बालों को पोषण देने के साथ-साथ इन्हें मजबूती प्रदान करते है. यह Hair care tips सफेद बालों को काला करने में मदद करते हैं और बालों के ग्लोथ को भी बढ़ावा देते हैं.इसको बालों में लगाने से यह धीरे-धीरे परिणाम दिखाता है, लेकिन नियमित रूप से उपयोग करने पर अच्छा प्रभाव देखने को मिलता है.

मेहंदी
आप सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए मेहंदी का भी उपयोग कर सकते हैं.इस आपको सफेद बालों से छुटकारा दिलाकर आपके बालों को नेचुरली काला और मजबूत बनाता है. इसके उपयोग के समय आप नींबू और दही को मेहंदी में मिला सकते है. ऐसा करने से बालों में गहरा रंग आएगा और बालों चमक और कोमलता बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें :Hair Tips: अब बढ़ेगी बालों की लम्बाई और काले घने हो जाएगा बाल, जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा