Hair fall: आज के खराब लाइफ स्टाइल और बदलते मौसम के चलते बालों के झड़ने की समस्या बढ़ती जा रही है ऐसे में आज के इस आर्टिकल में हम आपके शेयर करने जा रहे हैं Hair fall को कंट्रोल करने वाले जादूई तेल के बारे में यह आपके बालों का मजबूत बनाने के साथ साथ आपके सारे बालों की समस्या को भी दूर करता है. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में और कैसे आप इसे इस्तेमाल कर सकते हैं-

ऐसे तैयार करें Hair Fall को कंट्रोल करने वाले जादूई तेल को
Hair fall को कंट्रोल करने वाले जादूई तेल को आप बहुत आसानी से घर पर तैयार कर सकते है. बालों को झड़ने को रोकने के साथ साथ यह हमारे बालों को बढ़ाने में भी सहायक साबित होता है.इस तेल को बनाने के लिए आपको ज्यादा किसी झंझट की जरूरत नहीं है आप इसे किचन में मौजूद कुछ ही सामान से बहुत ही आसान तरीके से बना सकते हैं.

ऐसे तैयार करें हेयर ऑयल
Hair fall को कंट्रोल करने वाले तेल को बनाने के लिए सबसे पहले आपको प्याज की आवश्यकता पड़ेगी. इसके लिए आप प्याज ले लीजिए और इसे पीसकर इसका पेस्ट तैयार कर लीजिए.अब नारियल का तेल ले लीजिए और इसमें यह पेस्ट डालकर गैस पर मीडियम फ्लेम पर डालकर पका लीजिए.आपको इस पेस्ट को गैस पर 20-25 मिनट तक पका लेना है गैस से उतार कर ठंडा कर लीजिए और इसे छानकर स्टोर कर लेना है. बस हो गया आपका Hair fall को कंट्रोल करने वाले तेल बनकर तैयार.

ऐसे करें उपयोग
इस तेल का आप रात में उपयोग कर सकते हैं इसे आप रात में सोने से पहले हल्के उंगलियों से मसाज करना है और आप चाहें तो इसे हेयर लेग्थ पर उपयोग कर सकते हैं. अब अगले दिन आप हेयर वाश कर लीजिए.बस कुछ ही दिन उपयोग से आपको बहुत अच्छा रिजल्ट देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Hair mask: बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये हेयर मास्क,घर पर ऐसे करें तैयार