Yuva Press

Hair mask: लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं गुड़हल का हेयर मास्क, ऐसे होगा तैयार

Hair mask

Hair mask: लम्बे, खूबसूरत और मजबूत बाल किस लड़की का सपना नहीं होता है. इसके लिए लड़कियां महंगे-महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं और पार्लर में भी बहुत पैसा बर्बाद करती है. लेकिन अब आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाए हैं बालों को मजबूत और घने बनाने वाले गुड़हल के Hair mask के बारे में.

इस Hair mask को बनाना बेहद आसान होता है और यह नेचुरल तरीके से बनकर तैयार भी हो जाती है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कैसे बनेगा ये हेयर मास्क –

Hair mask

ऐसे बनता है गुड़हल के फूल का Hair mask

गुड़हल के फूल का Hair mask बनाने के लिए आपको गुड़हल के फूल ले लेना है और इसे अच्छे से धोकर इसको पीस कर हेयर मास्क तैयार कर लेना है.अब इसे अच्छे से मिक्स करके आपको अपने बालों के एक छोर से दूसरे छोर थोड़ा-थोड़ा बाल करके लगा लेना है.जब यह अच्छे से लग जाए तो सभी बालों को पकड़कर एक जूड़ा बना लेना है.

Hair mask

बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है ये हेयर मास्क

गुड़हल के फूल में बहुत सारे Nutrition मौजूद होते हैं जैसे कि विटामिन सी और अमीनो एसिड. बालों को इन एसिड से बहुत से फायदे मिलते हैं. हम लोग घर में गुड़हल के फूल भगवान को चढ़ाने और फिर इसे फेक देते हैं लेकिन यह हमारे बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है.अब इन टिप्स को जानने के बाद आप कभी फूल को गलती से फेंकेंगे नहीं.

Hair mask

बालों की चमक को वापस लाने में गुड़हल का फूल महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.इसके लिए आप गुड़हल के फूल का पेस्ट बना लीजिए और इसमें ऐलोवेरा जेल मिलाकर पूरे बालों पर अच्छी तरीके से लगा लीजिए. इस मास्क को आप बालों के जड़ से सिर तक लगाएं. फिर इसे जूड़ा बनाकर रखिए और ठंडे पानी से 1 घंटे बाद धो लीजिए. यह हेयर मास्क आपके बालों को साइनी बनाने के साथ-साथ आपके बालों की दोमुंहे की समस्या को भी दूर करता है.

ये भी पढ़ें:Holi Hair Care: होली पर ऐसे रखें अपने बालों का ध्यान, फटाफट जान लें ये हेयर केयर टिप्स

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.