Yuva Press

Hair Shampoo: बालों को पोषण देने के साथ-साथ हेयरफाल को कंट्रोल करता है ये होममेड शैम्पू, जरूर करें ट्राई

Hair Shampoo

Hair Shampoo: अगर आपके भी बाल रूखे बेजान और झड़ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाले है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसा नेचुरल Hair Shampoo शेयर करने जा रहे हैं जिसके उपयोग से आपके सभी बालों की समस्या दूर हो जाएगी और झड़ते बाल भी कंट्रोल में आ जाएंगे. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इस नेचुरल हेयर शैम्पू को कैसे आप घर पर मिनटों में तैयार करें –

Hair Shampoo

आवश्यक सामग्री (Hair Shampoo)

100 ग्राम रीठा
दो 2 कप पानी (उबालने के बाद एककप बच जाएगा)
20 ग्राम शिकाकाई
20 ग्राम सूखा आंवला

बनाने की विधि

इस नेचुरल Hair Shampoo को बनाने के लिए सबसे पहले आपको सबसे पहले आप रीठा, आंवला और शिकाकाई के बीज निकाल देना है.

अब रात भर इसे पानी में भिगोने रख देना है और सुबह दो कप पानी को भगौने में रख देना है और इसे उबाल लेना है.

जब पानी में उबाल आ जाए तो इसमें रीठा, शिकाकाई और आंवला उबाल लेना है. इसे तब तक उबालें जब तक कि इसका पानी आधा न हो जाए.

Hair Shampoo

अब आप इसे ठंडा करें और अच्‍छी तरह मसल लेना है. अब इसे छन्नी से छानकर एक बोतल में स्‍टोर कर लेना.

आप चाहें तो पानी उबालते वक्‍त इसमें मेथी के बीज और करी पत्ता भी डाल सकते हैं.बस तैयार है आपका चमत्कारी घर पर बना Hair Shampoo.

ये भी पढ़ें:Recipe: बच्चों के टिफिन में बनाएं स्वाद से भरपूर खस्ता मटर कचौड़ी,नोट कर लें आसान रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.