Yuva Press

Hair style: स्टाइलिश लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये हेयर स्टाइल, झटपट हो जाएगा तैयार

Hair style

Hair style: अगर आप भी एक ही हेयर स्टाइल करके थक चुके हैं और कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए बेहद स्टाइलिश Hair style लेकर आए हैं.इन हेयर स्टाइल को ट्राई करके आप ट्रेडिंग लुक पा सकते हैं.तो चलिए फटाफट जानते हैं इन बेहतरीन हेयर स्टाइल के बारे में –

Hair style

स्टाइलिश लुक के लिए जरूर ट्राई करें ये Hair style

हाई पोनीटेल

हाई पोनीटेल हेयर स्टाइल हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं. इस हेयर स्टाइल की खासियत यह है कि यह हर तरीके के आउटफिट के साथ बेहद खूबसूरत लगती है. आप इसे वेस्टर्न या ट्रेडिशनल किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं. वहीं गर्मियों के मौसम भी आ रहें हैं इस मौसम में यह हेयर स्टाइल बहुत आरामदायक भी रहता है. वैसे भी गर्मी का मौसम आ ही गया है इस हेयर स्टाइल को आप कंफर्टेबली कैरी कर सकती हैं.

Hair style

हाफ बन

हाफ बन आज के समय में बहुत ही आसान और ट्रेंडिंग डिजाइन है.अगर आपको कम समय में बेहद ही स्टाइलिश और बेहतरीन लुक पाना चाहते हैं तो यह Hair style आपके लिए बेस्ट है. इस हेयर स्टाइल में आपको आगे के बालों को अच्छी तरह से पकड़कर बन बना लेना हैं और पीछे के आधा बाल खुले रहेंगे. इस हेयर स्टाइल को आप ऑफिस या कॉलेज कहीं भी ट्राई कर सकती हैं.

Hair style

ओपन हेयर स्टाइल

ओपन हेयर स्टाइल हमेशा से ही ट्रेंड में रहते हैं.आप इसे किसी भी आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं.

Hair style

यह हेयर स्टाइल बालों को कुछ हिस्सों को लेकर इसका ब्रेड बना सकते हैं या बालों को अच्छे से कोम्ब करके इसे टिक टाक पिन से सेक्यूर करके बाकी बालों को आप खूला छोड़ सकते हैं.यकिन मानिए यह हेयर स्टाइल जितना सिंपल है उतना ही बेहतरीन लुक भी देता है.

ये भी पढ़ें:Hair mask: लम्बे और घने बालों के लिए बनाएं गुड़हल का हेयर मास्क, ऐसे होगा तैयार

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.