Yuva Press

Hair Tips: अब बढ़ेगी बालों की लम्बाई और काले घने हो जाएगा बाल, जरूर ट्राई करें ये घरेलू नुस्खा

Hair Tips

Hair Tips: अगर आप भी झड़ते बालों से परेशान हैं और काले घने बाल पाने की इच्छा रखते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बेहद खास होने वाला है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे ऐसे घरेलू नुस्खे के बारे जिससे आपके बाल लम्बे और घने तो होंगे ही इसके साथ ही आपके सफेद बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए फिर देर किस बात कि फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इस जादुई घरेलू नुस्खे के बारे में –

Hair Tips

बालों के लिए ट्राई करें ये जादुई नुस्खा (Hair Tips)

आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ ऐसे घरेलू नुस्खे को शेयर करने जा रहे हैं जिसका उपयोग करके आप बहुत आसानी से सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं और आपके बाल भी दस गुना लम्बे और घने हो जाएगा.

आवश्यक सामग्री (Hair Tips)

दो चम्मच पानी
दो चम्मच मेथी दाना
एक कटोरी कड़ी पत्ता
एक कटोरी कटा हुआ एलोवेरा

Hair Tips

बनाने की विधि

इस (Hair Tips) घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन ले लेना है और उसमें दो गिलास पानी डालकर गैस पर मीडियम फ्लेम में गर्म कर लेना है.

अब आपको पानी में मेथी दाना, कड़ी पत्ता और एलोवेरा जानकर अच्छे से पका लेना है.अब आप सभी चीजों को पानी में अच्छे से पकने दें (Hair Tips) और तब तक पकाएं जब तक की पैन में रखा पानी आधा न हो जाए.

अब इस पानी को एक बाउल में छान लें और कटोरी में रखकर नॉर्मल टेम्प्रेचर में आने देना है.

Hair Tips

अब जब यह पानी ठंडा हो जाए तो कटोरी में अपनी पसंद के शैम्पू का एक पैकेट या फिर एक चम्मच शैम्पू मिलाकर अच्छे से घोल लेना है.

फिर और नहाते समय अपने बालों में डाल लेना है. अब पांच
मिनट तक इस पानी से बालों की मसाज करें और फिर जब झाग बन जाए तो हेयर वॉश कर लेना है.

दो हफ्ते तक जब भी आप बाल धोएं तो इसी नुस्खे का इस्तेमाल करें और फिर देखें कैसे धीरे-धीरे आपके बालों की लंबाई जमीन को छूती है.

ये भी पढ़ें:Hair Serum: घर पर नेचुरल तरीके से तैयार करें हेयर सीरम, बालों की सभी समस्याओं से दिलाएगा छुटकारा

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.