Yuva Press

Health Tips: स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है चुकंदर और गाजर का जूस, ऐसे करें मिनटों में तैयार

Health Tips

Health Tips:अगर आप भी चाहते हैं कि आपकी स्किन जवां और खूबसूरत (Health Tips)रहें तो आज हम आपके लिए लाए हैं चुकंदर और गाजर के जूस की बेहतरीन रेसिपी. गाजर और चुकंदर का जूस पीने से हमारे शरीर पर जबरदस्त फायदे हैं.गाजर और चुकंदर में विटामिन्स और मिनरल्स पाई जाती है,जो हमारे स्किन और सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है.तो देर किस बात कि आइए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Health Tips

आवश्यक सामग्री (Health Tips)

2 गाजर
1 आंवला
1 चुकंदर
अदरक का छोटा टुकड़ा
काला नमक
हरा धनिया (स्वाद के लिए)
पीसी हुई चीनी

Health Tips

बनाने की विधि

चुकंदर गाजर का जूस बनाने के लिए आपको गाजर, आंवला, चुकंदर, अदरक और हरा धनिया को अच्छी तरीके के धोकर काट लेना है छोटे-छोटे टुकड़ों में.

अब आपको सभी फलों को जूसर में डाल लेना हैं और अच्छे तरह से पीस लेना है.

Health Tips

अब पीस लेने के बाद सारे फलों का जूस अच्छे से छानकर एक गिलास में डाल लीजिए.

अब बनाएं गए जूस में आपको एक चम्मच पीसा हुआ और काला नमक डालकर मिक्स कर लेना हैं. बस हो गया आपका हेल्दी गाजर और चुकंदर का जूस तैयार अच्छे रिजल्ट के लिए आप इसे सुबह खाली पेट लें सकते हैं.

ये भी पढ़ें:Pickle:खाने का स्वाद दोगुना कर देगा लहसुन का ये अचार, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.