कमल हासन स्टारर फिल्म ‘हिंदुस्तानी 2’ (Hindustani 2) का ट्रेलर रिलीज हो गया है। 2 मिनट 37 सेकंड के इस ट्रेलर में एक्शन और देशभक्ति दिखाई गई है। स्टारकास्ट की बात करें तो सिद्धार्थ और रकुल प्रीत सिंह भी अहम भूमिका में नजर आए हैं। ट्रेलर की शुरुआत रकुल प्रीत के डायलॉग से होती है। रकुल कहती हैं, ‘ये कैसा देश है, पढ़े-लिखे लोगों के पास काम नहीं है, अगर काम है तो उसके लिए सैलरी नहीं है, हम टैक्स देते हैं लेकिन सुविधाएं नहीं। चोर चोरी करेगा, अपराधी अपराध करेगा।’ रकुल के बाद सिद्धार्थ की एंट्री होती है। वह भी ट्रेलर में सिस्टम को ठीक करने की बात करते नजर आते हैं। सिद्धार्थ कहते हैं- जब भी तुम्हें देखता हूं, दुनिया को दोष देते रहते हो, सिस्टम ठीक नहीं है, इसे ठीक करना होगा, हम मुंह फाड़कर चिल्लाते हैं। लेकिन इसे ठीक करने के लिए हम तिनका भी नहीं हिलाते।
ट्रेलर में क्या दिखा

ट्रेलर देखकर लग रहा है कि सिद्धार्थ और रकुल सिस्टम और सिस्टम को खराब करने वाले लोगों से परेशान हैं। दोनों अपनी लड़ाई लड़ते-लड़ते थक चुके हैं। परन्तु सिद्धार्थ समझ जाते हैं कि ये उनके लिए अकेले संभव नहीं होगा। वो कहते हैं कि एक शिकारी कुत्ता आकर इन सभी को मार डाले। इसके बाद ही ट्रेलर में कमल हासन (सेनापति) की धमाकेदार एंट्री होती है। वो स्वतंत्रता सेनानी वीरसेकरन सेनापति हैं।
कमल हासन की एंट्री है जबरदस्त

कमल हासन की एंट्री जबरदस्त एक्शन के साथ होती है। वो सिस्टम की गंदगी को साफ करने के लिए कई अलग-अलग अवतार में नजर आते है। ट्रेलर में कमल हासन कहते हैं- ये आजादी का नया जन्म है। यहां आप गांधी की राह पर हैं, मैं नेताजी की राह पर हूं। ट्रेलर के आखिर में कमल हासन कहते हैं- टॉम एंड जेरी का खेल अब शुरू हो गया है। 69 साल की उम्र में कमल हासन का जबरदस्त एक्शन तारीफ के लायक है।