Holi 2024: होली का त्योहार हो और रंगोली ना बने ऐसा तो हो ही नहीं सकता. हमारे हिन्दू धर्म में रंगोली को बहुत खास महत्व दिया जाता है. Holi के स्पेशल डे पर आंगन और घर के बाहर सजाया जाता है और खूबसूरत सी रंगोली भी बनाई जाती है. तो चलिए आज हम आपके लिए Holi स्पेशल रंगोली की डिजाइन लाएं हैं इसे आप आंगन और घर सजा सकते हैं तो चलिए फटाफट देखते हैं इन Rangoli designs को –

होली पर जरूर ट्राई करें ये डिज़ाइन (Holi 2024)
Holi पर आप इस डिज़ाइन को अपने आंगन में बना सकते हैं इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और बहुत कम रंग के गुलाम में तैयार भी हो जाएगा. इस रंगोली बनाई के पहले आप चाक लेकर शेप दें दें फिर गुलाल का उपयोग कर के बनाएंगे तो ज्यादा खुबसूरत डिज़ाइन बनेगा.

होली पर आप इस सिंपल Happy Holi वाली डिज़ाइन भी ट्राई कर सकते हैं. इसे भी आप चाक से पहले बनाकर फिर सजा सकते हैं. यकीन मानिए घर आएं मेहमान और घरवालों आपकी रंगोली की तारीफ करते नहीं थकगे. इस रंगोली को बनाने में आपको ज्यादा गुलाल की जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इस रंगोली डिज़ाइन को आफिस के एंट्री गेट पर बना सकते हैं.सुबह- सुबह-सुबह जब स्टाफ इस खूबसूरत रंगोली को देखेंगे तो हैरान और बेहद खुश हो जाएंगे. इसे आप मात्र 15 मिनट में बना सकते हैं और यह बनाना भी बेहद आसान है.
ये भी पढ़ें:Gujiya Recipe: आ गई है होली? नोट कर लें गुझिया की बेहतरीन रेसिपी