Holi: होली को रंगों का त्योहार माना जाता है. Holi बिना रंगों के मनाया ही नहीं जाता है लेकिन होली के बीत जाने के बाद लोगों को अक्सर इसके जिद्दी रंग को उतारने में परेशानी आती है.होली के बाद जो दफ्तर काम कर जाते हैं उनके लिए यह शर्म की बात होती है कि Holi की जिद्दी लाल पीले रंग उनके चेहरे नहीं छूटते हैं. अगर आपको भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए चेहरे से होली का रंग हटाने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में लेकर आएं हैं.तो चलिए फटाफट जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में –
Holi के जिद्दी रंग को ऐसे हटाएं
दही का उपयोग
होली के जिद्दी रंग को हटाने के लिए आप दही का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप रात को ही दही जमा लीजिए, अब नहाते समय दही लगाकर आप नहाएं. दही के उपयोग से आपकी त्वचा की ड्राइनेस भी दूर हो जाएगी और आसानी से रंग भी निकल जाएगा. इसके लिए आपको एक कटोरी में दही लेना है और जहां जहां होली के जिद्दी रंग लगे हो अच्छे से लगाकर साफ कर लेना है.
बेसन का उपयोग
होली का रंग उतारने के लिए आप बेसन का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें आपको दूध, दही और बेसन डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसका ऊबटन तैयार कर लेना है. अब आपको नहाने से पहले पूरे शरीर को पानी से धो लेना है और फिर इस ऊबटन को पूरे शरीर पर लगाकर अच्छे से रगड़ना हैं जैसे आप चेहरे पर स्क्रब का उपयोग करते हैं. अब आपको अच्छे से धोकर साफ कर लेना है इससे आपका होली का जिद्दी रंग तो निकल ही जाएगा इसके साथ ही स्मूदनेस भी बरकरार रहेगी.
ऐलोवेरा का उपयोग
होली के जिद्दी रंग उतारने के लिए आप ऐलोवेरा का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने शरीर और बालों पर ऐलोवेरा जेल लगाना है और हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लेना है. ऐसा करने से आपके बालों और त्वचा से केमिकल युक्त रंग निकल जाएंगे और शरीर में हो रही जलन और खुजली से भी छुटकारा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:Holi Hair Care: होली पर ऐसे रखें अपने बालों का ध्यान, फटाफट जान लें ये हेयर केयर टिप्स