Yuva Press

Holi: चेहरे से ऐसे हटाएं होली के रंग, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Holi

Holi: होली को रंगों का त्योहार माना जाता है. Holi बिना रंगों के मनाया ही नहीं जाता है लेकिन होली के बीत जाने के बाद लोगों को अक्सर इसके जिद्दी रंग को उतारने में परेशानी आती है.होली के बाद जो दफ्तर काम कर जाते हैं उनके लिए यह शर्म की बात होती है कि Holi की जिद्दी लाल पीले रंग उनके चेहरे नहीं छूटते हैं. अगर आपको भी ऐसी परेशानी का सामना करना पड़ता है तो आज का आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए चेहरे से होली का रंग हटाने के कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में लेकर आएं हैं.तो चलिए फटाफट जानते हैं इन घरेलू नुस्खों के बारे में –

Holi

Holi के जिद्दी रंग को ऐसे हटाएं

दही का उपयोग

होली के जिद्दी रंग को हटाने के लिए आप दही का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आप रात को ही दही जमा लीजिए, अब नहाते समय दही लगाकर आप नहाएं. दही के उपयोग से आपकी त्वचा की ड्राइनेस भी दूर हो जाएगी और आसानी से रंग भी निकल जाएगा. इसके लिए आपको एक कटोरी में दही लेना है और जहां जहां होली के जिद्दी रंग लगे हो अच्छे से लगाकर साफ कर लेना है.

Holi

बेसन का उपयोग

होली का रंग उतारने के लिए आप बेसन का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको एक कटोरी ले लेना है और इसमें आपको दूध, दही और बेसन डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना है और इसका ऊबटन तैयार कर लेना है. अब आपको नहाने से पहले पूरे शरीर को पानी से धो लेना है और फिर इस ऊबटन को पूरे शरीर पर लगाकर अच्छे से रगड़ना हैं जैसे आप चेहरे पर स्क्रब का उपयोग करते हैं. अब आपको अच्छे से धोकर साफ कर लेना है इससे आपका होली का जिद्दी रंग तो निकल ही जाएगा इसके साथ ही स्मूदनेस भी बरकरार रहेगी.

Holi

ऐलोवेरा का उपयोग

होली के जिद्दी रंग उतारने के लिए आप ऐलोवेरा का भी उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने शरीर और बालों पर‌ ऐलोवेरा जेल लगाना है और हल्के गुनगुने पानी से साफ कर लेना है. ऐसा करने से आपके बालों और त्वचा से केमिकल युक्त रंग निकल जाएंगे और शरीर में हो रही जलन और खुजली से भी छुटकारा मिलेगा.

ये भी पढ़ें:Holi Hair Care: होली पर ऐसे रखें अपने बालों का ध्यान, फटाफट जान लें ये हेयर केयर टिप्स

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.