Home Remedies: अक्सर फटे एड़ियों की समस्या महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है. घर के काम-काज और बाहर के धूल मिट्टी के चलते हमारे एड़ियां फट जाती है.अगर आपको भी फटे एड़ियों की समस्या है और आप इसे पहले जैसा कोमल मुलायम बनाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होने वाला है.आज के इस आर्टिकल में हम फटे एड़ियों से छूटकारा पाने के घरेलू नुस्खे (Home Remedies) के बारे में बताने जा रहे हैं.तो चलिए फटाफट जानते हैं फटे एड़ियों से छूटकारा दिलाने वाले घरेलू उपायों –
![Home remedies](https://yuvapress.com/wp-content/uploads/2024/04/Evidence-Based_562d7d3b-f03b-4297-b94a-91912ade1bf6_1024x400.jpg)
फटे एड़ियों से छूटकारा दिलाएगा ये घरेलू उपाय (Home Remedies)
नारियल का तेल
नारियल का तेल (Home Remedies) उपयोग करके आप बहुत आसानी से फटी हुई एड़ियों से छूटकारा पा सकते हैं. नारियल का तेल हमारी एड़ियों को मुलायम बनाने में सहायक साबित होता है.इसके उपयोग के लिए सबसे पहले आपको पैरों को अच्छे से धोकर साफ कर लेना है और फिर इसे तोलिया से सुखा लेना है. अब आपको पैरों में नारियल का तेल अच्छी तरीके से लगाकर जुराब पहनकर रात में सो जाना है. नारियल हमारे पैरों को डिप नरिश करता है और हमारे फटी हुई एड़ियों को जल्द ही रिपेयर भी करता है.
![Home remedies](https://yuvapress.com/wp-content/uploads/2024/04/27_20230403131727_7915743_large-1024x682.jpg)
चीनी और नींबू
फटे हुए एड़ियों को ठीक करने के लिए आप किचन में मौजूद चीनी और नींबू का उपयोग कर सकते हैं. इसके लिए आपको नींबू को बीच से दो भागों में काट कर अलग कर लेना है. अब एक कटोरी में चीनी को डालकर नींबू और चीनी को पैरों में लगाकर घिसना शुरू कर लेना है.ऐसा करने से फटी हुई एड़ियों के दरार पिघल जाएंगे और जब यह सूख जाएं तो आप इसे नार्मल पानी से साफ कर लीजिए. यकिन मानिए आपको बेहद चमत्कारी रूप से फायदे देखने को मिलेंगे.
![cracked heels blog body 1](https://yuvapress.com/wp-content/uploads/2024/04/cracked-heels-blog-body-1.jpg)
शहद
शहद का उपयोग करके भी आप फटे हुए एड़ियों से छूटकारा पा सकते हैं. शहद हमारे पैरों के लिए बहुत अच्छा मॉइश्चराइजर माना जाता है.यह हमारे पैरों को भी हाइड्रेट रखना है और पोषण भी प्रदान करता है.इसके उपयोग के लिए आपको आधा कप पानी में शहद डालकर अच्छे से अपने पैरों को भिगोकर रखना है. इसके 10-15 मिनट बाद आपको पैर पानी से बाहर निकालना है और सूखा लेना है. इससे आपके फटे हुए एड़ियों से छूटकारा मिलेगा और आपकी एड़ियां भी मुलायम हो जाएगी.
ये भी पढ़ें:Khichdi Recipe: रात के खाने में कुछ हल्का और हल्दी खाने का है मन? पढ़ें इसकी आसान रेसिपी