Home Remedies: हम अपने चेहरे का तो ध्यान रखते हैं लेकिन अक्सर गर्दन को साफ करना भूल जाते हैं ऐसे में गर्दन के आस-पास जमी हुई गंदगी से हमारा गर्दन काला हो जाता है और कालेपन के चलते हमें कई बार शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. ऐसे में हम समस्या से निजात पाने के लिए हम आज के इस आर्टिकल में आपके लिए लाएं हैं ऐसी Home Remedies जिससे आप इस समस्या से निजात पा सकते है. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट आपके साथ शेयर करते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में –

गर्दन के कालेपन से ऐसे मिलेगा निजात (Home Remedies)
गर्दन पर जमें कालेपन से निजात पाने के लिए आप इस Home Remedies का उपयोग कर सकते है. कई बार गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए लोग तरह-तरह के महंगे-महंगे प्रोडक्ट का उपयोग करते हैं जो हानिकारक केमिकल्स से भरपूर होता है और हमारे त्वचा के लिए नुकसानदायक साबित होता है. लेकिन इन घरेलू नुस्खों से आपके त्वचा को नुकसान भी नहीं पहूंचेगा और आपके गर्दन का भी कालापन दूर हो जाएगा. तो चलिए फटाफट जानते हैं इस घरेलू नुस्खे के बारे में –

एलोवेरा का उपयोग
एलोवेरा हमारे चेहरे और बालों के लिए किसी भी वरदान से कम नहीं है. इसका उपयोग करके आप बहुत से बालों और स्किन की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके अलावा ताजा एलोवेरा का उपयोग करके आप
गर्दन की गंदगी और कालापन को निकाल सकते हैं. इसके लिए आप ताजा पत्तियों से जेल निकालें और इसे अच्छी तरह गर्दन पर लगा लेना है. अब आप हल्के हाथ से इसे स्किन पर स्क्रब करते रहिए. धीरे-धीरे गंदगी बाहर आ जाएगी और यह हमारे गर्दन पर जमें पिगमेंटेशन को भी दूर करने का काम करता है.

आलू का उपयोग
आलू का उपयोग करके आप गर्दन के कालेपन को चुटकियों में दूर कर सकते है.आलू में ऐसे चमत्कारी (Home Remedies) गुण पाएं जाते हैं जो हमारे त्वचा को लाइट करने में सहायक होते है. इसको उपयोग करने के लिए आपको आलू ले लेना है और इसे अच्छे से धोकर छील लेना है और कद्दूकस कर लेना है. आलू को कद्दूकस करने के बाद आपको इसका रस एक कटोरी में निकाल लेना है.
अब इस आलू के रस में आपको नींबू का रस निचोड़ लेना है. फिर इसे आपको जहां गर्दन पर कालेपन की समस्या हो लगा लेना है और 15 मिनट के बाद आपको ठंडे पानी से साफ कर लेना है. ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में चमत्कारी रूप से रिजल्ट देखने को मिलेगा और गर्दन के कालेपन से निजात मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें:Skincare Tips: इस घरेलू नुस्खे से हाथों और पैरों पर जमे मैल होंगे मिनटों में साफ, पढ़ें