Yuva Press

Home Remedies: टैनिंग से छूटकारा दिलाएगा ये जादुई नुस्खा,‌ एक बार जरूर करें ट्राई

HOME REMEDIES

Home Remedies: धूप में बाहर निकलने से टैनिंग की समस्या काफी आम है ऐसे में यह हमारे चेहरे को बेजान और भद्दा दिखाने लगता है. इस टैनिंग की समस्या से निजात आप किचन में मौजूद कुछ चीजों से दूर कर सकते है तो आज के इस आर्टिकल में हम आपके लिए लाएं हैं ऐसे जादुई घरेलू नुस्खे के बारे में जिसका उपयोग करके आप बहुत आसानी से टैनिंग की समस्या को टाटा-टाटा बाय-बाय कर सकते हैं तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं इस Home Remedies के बारे में –

HOME REMEDIES

टैनिंग से छूटकारा दिलाएगा ये जादुई नुस्खा (Home Remedies)

हल्दी, शहद और दूध

हल्दी, शहद और दूध तीनों चीजों की सहायता से टैन पर असरदार पेस्ट बनाने के लिए पहले करीब 3 से 4 छोटी चम्मच हल्दी ले लेना है और इसे मीडियम फ्लेम पर भून लेना है. अब हल्दी को तब तक भूनना है जबतक इसका रंग गहरा भूरा ना हो जाए.अब इसमें 3 से 4 चम्मच कच्चा दूध मिलाएं. इसके बाद इसमें 2-3 चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लेना है.इस तरह आपका एक पेस्ट (tanning) बनकर तैयार हो जाएगा और अब इसे अपने हाथों-पैरों पर लगाएं और अच्छे से सूखने देना है. अब पेस्ट के सूख जाने के बाद किसी गीले कपड़े की मदद से इसे साफ कर देना है.इसके उपयोग मात्र से आपको डिफरेंस दिखाई देगा और टैनिंग जैसी समस्या से छूटकारा दिलाएगा.

HOME REMEDIES

हल्दी और बेसन पैक

हल्दी और बेसन पैक का उपयोग करके आप टैनिंग की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्मच बेसन ले लेना है और इसमें थोड़ी सी हल्दी डाल लेनी है.अब इस पैक को उंगली की मदद से चेहरे और गर्दन पर लगा लेना है और सूखनें के बाद नार्मल पानी से साफ कर लेना है.इससे आपको टैनिंग की समस्या से निजात तो मिलेगा ही इसके साथ ही आपके चेहरे पर निखार भी नज़र आएगा.

HOME REMEDIES

खीरा

खीरा का उपयोग करके आप टैनिंग की समस्या से निजात पा सकते है. इसके लिए आपको खीरा को घिसकर इसका रस निकाल लेना है और इसके बाद इसमें नींबू के रस की बूंदे और गुलाब जल मिला लेना है.अब इसे रूई की मदद से अपनी त्वचा पर लगाना है और कुछ देर बाद चेहरा धो लेना है.इससे आपको टैनिंग की समस्या से राहत मिलेगी.

ये भी पढ़ें:Home Remedies: गर्दन पर जमें कालेपन को चुटकियों में हटाता है ये घरेलू नुस्खा, पढ़ें असरदार घरेलू नुस्खे

अंजलि तिवारी Yuvapress में कंटेंट राइटर है.उन्हें विभिन्न प्रमुख मीडिया संस्थानों में काम करने का 4 वर्ष से अधिक का अनुभव है. पत्रकारिता में खासतौर पर मनोरंजन, लाइव शोज़ लाइफ़स्टाइल, एस्ट्रोलॉजी, स्वास्थ्य,पर अच्छी रूचि है. बॉलीवुड की खबरों में किसी भी सेलिब्रिटी का बर्थडे, बिग बॉस से जुड़ी खबरें, स्वास्थ्य से जुड़ी खबरें आदि विषय पर उन्होंने बेहतरीन स्टोरी की है. जीवन में कुछ नया करने, कुछ नया सीखने की तलाश इन्हें सदैव रहती हैं.