Honey Singh: मशहूर रैपर और सिंगर योयो हनी सिंह हाल ही एक गाना “Miniac” आया जिसमें सिंगर ने पंजाबी के साथ भोजपुरी का तड़का लगा दिया. गाना आते ही चारों ओर छा गया और सोशल मीडिया पर तेज़ी से इसके रील बनना भी शुरू हो गए.

बता दें कि Honey Singh का यह नया गाना T-Series ने द्वारा YouTube पर रिलीज किया गया और आते ही म्यूजिक कैटेगरी में नम्बर वन पर ट्रेंड करने लगा. इस गाने में अभिनेत्री Esha Gupta भी Glamorous अंदाज में परफॉर्म नज़र आ रही है. वहीं गाने के चर्चा के साथ इसमें भोजपुरी पार्ट गाने वाली सिंगर भी llचर्चा का विषय बन गई है तो कौन है यह सिंगर –

Honey Singh के गाने में किसने गाया भौजपुरी पार्ट?
Honey Singh के नए गाने “Miniac” में भोजपुरी पार्ट गाने वाली सिंगर रागिनी विश्वकर्मा है.बता दें कि रागिनी भोजपुरी की कोई मशहूर सिंगर नहीं है बल्कि वह यूट्यूब पर अपने गाने के वीडियो ढोलक बजा कर डालती है. वहीं इस गाने का भोजपुरी पार्ट “अर्जुन अजनबी” ने लिखा था.
रागिनी का मिनियेक में गाने के बाद चारों तरफ उनकी की चर्चा हो रही है, वहीं उनका एक और विडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने ” पंखा कुलर से ना गर्मी बुझाला…” गाना गया है और इस विडियो को अब तक 95 लाख से ज्यादा लोगों देख चुके हैं.

रागिनी विश्वकर्मा ने हाल ही के एक इंटरव्यू में “शुरू में वह सिर्फ ढोलक के धुन पर गाती थी. इसके बाद वह स्टूडियो गई और वहा गाना शुरू किया.एक बार भी यूट्यूबर ने उन्हें गाने का मौका नहीं दिया. लॉकडाउन के बाद अनुराग एंटरटेनमेंट के मालिक दिवाकर शर्मा ने उनका बहुत साथ दिया और आज मैं जो भी हूं दिवाकर शर्मा और मुन्ना भईया के वज़ह से हूं.”
हनी सिंह के भोजपुरी गाने से हैरान हुए फैन्स
Miniac गाने में 45 सेकेंड बाद जब भोजपुरी पार्ट आता है तो सब हैरान रह जाते हैं. क्योंकि हनी सिंह के गाने में भोजपुरी का अचानक तड़का “दिदिया के देवरा…” फैन्स सरप्राइज ही था. वहीं हनी सिंह के इस गाने को बिहार और यूपी के लोगों का काफी सपोर्ट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें :CBSE 2025 के Board Exam में जरूर अपनाएं ये टिप्स, अच्छे अंकों से होगे पास